होम / छत्तीसगढ़ / सीएम हेल्पलाईन में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला पंचायत सीईओ, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी को दिया गया प्रशस्ति पत्र
छत्तीसगढ़
बालाघाट । कलेक्टर मृणाल मीना ने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणो के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सराफ, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग राहुल नायक एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी चिरंजय मानेश्वर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उन्होंने अपेक्षा की कि ये अधिकारी भविष्य में भी इसी तरह से लगन एवं परिश्रम के साथ कार्य कर जिले को अग्रणी स्थान दिलाएंगे।
सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणो के निराकरण की माह जून 2025 की ग्रेडिंग में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सराफ के प्रयासो से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग बालाघाट को 88.72 प्रतिशत उपलब्धि के साथ प्रदेश में 13वीं रैंक हासिल हुई है। इसी प्रकार सहायक आयुक्त एवं संयुक्त कलेक्टर श्री राहुल नायक के प्रयासो से अनुसूचित जाति विभाग बालाघाट को राज्य स्तर पर 86.37 प्रतिशत उपलब्धि के साथ प्रदेश में चतुर्थ एवं अनुसूचित जनजातीय कार्य विभाग बालाघाट को 84.45 प्रतिशत उपलब्धि के साथ प्रदेश में 8वीं रैंक प्राप्त हुई है। सहायक सांख्यिकी अधिकारी चिरंजय मानेश्वर के प्रयासो से योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग की रैंकिंग में 90.89 प्रतिशत उपलब्धि के साथ बालाघाट जिले को प्रदेश में 12वीं रैंक हासिल हुई है। कलेक्टर श्री मीना ने इन अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर शुभकामनाऍ दी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.