-30 अक्टूबर तक सरेखा रेल ओव्हर ब्रिज का सम्पूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश
बालाघाट । कलेक्टर मृणाल मीना ने 08 अगस्त को अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में 04 स्थानों पर बनाए जा रहे रेलवे ओव्हर ब्रिज निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चारो रेलवे ओव्हरब्रिज के कार्यो के लिए समय सीमा तय करने एवं उसी समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्रिज का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के साथ ही गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देना है।
30 अक्टूबर तक पूर्ण होगा सरेखा ओव्हर ब्रिज का कार्य
बैठक में सर्वप्रथम सरेखा रेलवे ओव्हर ब्रिज के कार्य की समीक्षा की गई। इस दौरान बताया गया कि 05 सितम्बर से रेलवे ओव्हर ब्रिज से हनुमान चौक की ओर से बड़ें वाहनो का आवागमन प्रारंभ कर दिया जाएगा। 10 अगस्त से इस ब्रिज के दोनो ओर की सर्विस रोड निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। कलेक्टर श्री मीना ने सरेखा के इस रेलवे ओव्हरब्रिज का सम्पूर्ण कार्य 30 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से सर्विस रोड सहित पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने ब्रिज के दोनो ओर की सर्विस रोड के बीच रिक्त स्थानों पर गार्डन (बगीचा) तैयार करने के निर्देश दिए और कहा कि सर्विस रोड के साथ ही इस कार्य को भी प्रारंभ कर दिया जाए। उन्होंने ब्रिज के ऊपर प्रकाश के लिए लाईटिंग एवं हाईमास्क लाईट उचित स्थानों पर व्यवस्थित तरीके से लगाने के निर्देश दिए और कहा कि ब्रिज और सर्विस रोड पर रात्रि में अंधेरा नही रहना चाहिए।
दिसम्बर 2025 तक गर्रा रोड ओव्हर ब्रिज का कार्य पूर्ण होगा
गर्रा रोड पर वैनगंगा नदी के पहले बनाए जा रहे रेलवे ओव्हर ब्रिज के कार्य की समीक्षा के दौरान बताया गया कि रेलवे लाईन के ऊपर इस ब्रिज के गार्डर डालने के लिए इस सड़क से गुजरने वाले यातायात को पूर्णत: रोका जाएगा। गार्डर डालने के काम में मशीनों एवं अन्य कार्य के लिए अधिक स्थान की आवश्यकता को देखते हुए इस ब्रिज के अन्य कार्य को वर्तमान में रोका गया है। गार्डर डालने के बाद ही ब्रिज का अन्य कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। कलेक्टर श्री मीना ने इस ब्रिज का कार्य दिसम्बर 2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए और कहा कि गार्डर डालने के दौरान ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय कर आवागमन को रूकवाने तथा उसके डेंजर रोड से निकालने की व्यवस्था करे।
बैठक में बताया गया कि वारासिवनी में चल रहे रेलवे ओव्हर ब्रिज निर्माण का कार्य दिसम्बर 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके लिए भू-अर्जन का कार्य पूर्ण हो चुका है और जमीन की रजिस्ट्री भी करा ली गई है। इस ब्रिज का कार्य भी रेलवे लाईन के ऊपर ब्रिज के गार्डर डालने के लिए रोका गया है और गार्डर डालने के बाद ब्रिज का सम्पूर्ण कार्य दिसम्बर माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। बालाघाट में भटेरा रोड पर बनाए जा रहे रेलवे ओव्हर ब्रिज के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया जारी है। जिन लोगो की भूमि अधिग्रहित की जानी है उसके संबंध मे दावे आपत्ति आमंत्रित किये गए है और अब तक 114 दावे आपत्ति प्राप्त हो चुके है। सेतु निगम द्वारा भू-अर्जन के लिए 20 करोड़ रुपये की राशि जमा करा दी गई है। भू-अर्जन का कार्य पूर्ण होते ही ड्रेनेज, नाली व रिटेनिंग वाल का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। वर्तमान में 400 मीटर क्षेत्र में ब्रिज के पिल्लर का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और 08 नग पीयर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कलेक्टर श्री मीना ने वारासिवनी में वारा की ओर जाने वाले सड़क पर हो गए गड्ढो का सुधार करने एवं भटेरा रोड के ब्रिज के लिए भू-अर्जन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम गोपाल सोनी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री बीएस अडमें, सेतू निगम के एसडीओ अर्जुन सिंह सनोडिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बीडी कतरोलिया, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ दिलीप बोहरे, रेलवे के सिनियर सेक्शन इंजीनियर मल्लिकार्जुन, डिप्टी चीफ इंजीनियर मोहन चौधरी, यातायात थाना प्रभारी एवं रेलवे ओव्हर ब्रिज निर्माण करने वाले ठेकेदार उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि बालाघाट से सरेखा रोड पर 994 मीटर लंबाई का, गर्रा रोड पर वैनगंगा नदी के पहले 733 मीटर लंबाई का, वारासिवनी में 458 मीटर लंबाई का और भटेरा रोड पर 1313 मीटर लंबाई का रेलवे ओव्हर ब्रिज बनाया जा रहा है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.