डोंगरगढ़ । डोंगरगढ़ के प्रतिष्ठित माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट का चुनाव 20 जुलाई को होने जा रहा है। इस चुनाव में दो मुख्य पैनल आमने-सामने हैं। कुल 15 पदों के लिए मुकाबला होगा, जिसमें संरक्षक श्रेणी के 7, आजीवन सदस्य श्रेणी के 5 और साधारण श्रेणी के 3 पद शामिल हैं।
हालांकि साधारण श्रेणी में इस बार तीन निर्दलीय उम्मीदवारों के चुनाव मैदान में उतरने से मुकाबला और अधिक दिलचस्प हो गया है। ये प्रत्याशी दोनों पैनलों के वोट बैंक को प्रभावित कर सकते हैं। डोंगरगढ़ में चुनावी माहौल जोरों पर है। शहर की गलियों में समर्थक जनसंपर्क कर रहे हैं और चुनावी चर्चा हर ओर हो रही है। यह चुनाव शहर के सबसे हाई प्रोफाइल आयोजनों में से एक माना जाता है, जिसमें सिर्फ प्रचार नहीं बल्कि रणनीति और प्रतिष्ठा भी दांव पर होती है। हर बार की तरह इस बार भी दोनों पैनलों ने अपने-अपने चुनावी कार्यालय स्थापित किए हैं। सेवा दल ने मारवाड़ी धर्मशाला में और भैया जी पैनल ने अग्रसेन भवन में अपना डेरा जमाया है। चुनावी सभाएं, बैठकों और प्रचार गतिविधियों से माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा हुआ है। अब सभी की नजरें 21 जुलाई पर टिकी हैं, जब नतीजे घोषित होंगे और यह तय होगा कि आने वाले तीन वर्षों तक मंदिर का संचालन और विकास कार्य किन 15 ट्रस्टियों के हाथों होगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.