दुर्ग। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की दुर्ग जिला इकाई की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी की स्वीकृति के बाद दुर्ग जिला अध्यक्ष अनूप गटागट ने इस कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा की।
इस गठन में दुर्ग जिले के विभिन्न व्यापारिक संगठनों से जुड़े ऊर्जावान व कर्मठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो व्यापारी हितों के संरक्षण व विकास में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
गठन की इस प्रक्रिया में दुर्ग जिले के प्रतिष्ठित उद्योगपति, भिलाई एजुकेशन हब के निर्माता व रुंगटा कॉलेज समूह के संस्थापक तथा छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख सलाहकार संजय रुंगटा का विशेष योगदान रहा।
चैंबर की जिला इकाई द्वारा इस योगदान के लिए संजय रुंगटा का उनके रुंगटा कॉलेज परिसर में पहुंचकर साल, श्रीफल और मिठाई भेंट कर सम्मान किया गया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनूप गटागट, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक शिव चन्द्राकर, प्रदेश मंत्री दीपक चोपड़ा, जिला चेयरमेन किशोर जैन, कार्यकारी अध्यक्ष अरुण दुग्गड़, जिला उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, आनंद चांडक, प्रेम अग्रवाल, सुदीप अग्रवाल, सीए आनंद अग्रवाल, जवाहर जैन, महिला विंग की अध्यक्ष डॉ. मानसी गुलाटी एवं उदय शंकर त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यकारिणी के गठन के पश्चात दुर्ग जिला इकाई ने आश्वस्त किया कि व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण तथा उनके हित में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.