दुर्ग। दुर्ग जिले के स्वास्थ्य विभाग में फैले अनिमियता और लापरवाही के खिलाफ आज कांग्रेस नेता व पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, पूर्व सभापति राजेश यादव एवं छाया महापौर प्रेमलता साहू के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओ ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय का घेराव किया और एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। इस विरोध में न केवल विभागीय गड़बड़ियों को उजागर किया गया, बल्कि पीड़ितों के न्याय और व्यवस्था में सुधार की ठोस मांग भी रखी गई।
ज्ञापन सौंपने के दौरान धीरज बाकलीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 184 संविदा पदों की भर्ती प्रक्रिया प्रदेश के हजारों युवाओं की उम्मीद से जुड़ी हुई थी। लेकिन जिस तरह से इस परीक्षा को तय समय से मात्र 15 मिनट पहले रद्द कर दिया गया, वह केवल प्रशासनिक असफलता नहीं, बल्कि बेरोजगारों के साथ किया गया मज़ाक है। उन्होंने बताया कि इस भर्ती में अपात्र व्यक्ति को मेरिट में टॉपर बनाया गया था, और जब मामला समाचारों में आया, तब आनन-फानन में पूरी प्रक्रिया रद्द कर दी गई। इससे पहले भी चतुर्थ श्रेणी की भर्ती में पासवर्ड हैकिंग और डाटा छेड़छाड़ की बात सामने आई थी, जिसे बिना किसी जांच के रद्द कर दिया गया और जिम्मेदार अधिकारियों पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
बाकलीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि जो संविदा कर्मचारी वर्षों से अल्प वेतन में सेवाएं दे रहे हैं, उनके साथ भी अन्याय हो रहा है। जब पूरे प्रदेश में एक दिन का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया गया, तब केवल दुर्ग जिले में कर्मचारियों का वेतन काट लिया गया, जिससे उनमें भारी असंतोष व्याप्त है।
वही स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्था का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल की हमर लैब, जिसमें 116 प्रकार की जांचें होनी चाहिए, अब केवल 30 से 35 जांचों तक सिमट गई है। इससे आम मरीजों को निजी लैब्स में महंगी जांच कराने को मजबूर होना पड़ रहा है। अस्पताल में पिछले छह महीने से मनोचिकित्सक की नियुक्ति नहीं हुई है, जिससे मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप पड़ी हैं। मातृ शिशु अस्पताल (MCH विंग) में टीकाकरण की व्यवस्था भी लचर है — दूसरी पाली में टीकाकरण नहीं होता, जिससे नवजातों को समय पर BCG टीका नहीं मिल पा रहा है।
पूर्व महापौर ने यह भी बताया कि कांग्रेस शासनकाल में शुरू की गई ‘हमर क्लिनिक’ योजना डॉक्टरों की भारी कमी के कारण बंद पड़ी है, जिससे शहरी गरीबों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे तत्काल पुनः चालू किया जाए और डॉक्टरों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही कांग्रेस सरकार के समय स्वीकृत हुए ‘क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU)’ और ‘ट्रॉमा सेंटर’ का निर्माण कार्य भी ठप पड़ा हुआ है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कर मरीजों के लिए उपलब्ध कराया जाए।
प्रेस को संबोधित करते हुए धीरज बाकलीवाल, राजेश यादव , संजय कोहले एवं प्रेमलता साहू ने कहाँ कि अस्पतालों में इंटर्नशिप करने वाले फार्मेसी और BAMS विद्यार्थियों को अनुमति नहीं दी जाती, जिससे उनकी शिक्षा और करियर पर असर पड़ रहा है। इसके अलावा, अस्पताल में 24 घंटे हेल्पलाइन और प्रसूती व आपातकालीन वार्ड में फोन सुविधा तक उपलब्ध नहीं है, जो कि बेहद आवश्यक है।
इस दौरान पार्षद दीपक साहू, भास्कर कुंडले, ज्ञानदास बंजारे, पूर्व पार्षद भोला महोबिया, पोषण साहू, दुष्यंत देवांगन, विजय चंद्राकर, संजू धनकर, गौरव उमरे, प्रदेश संयोजक चिराग शर्मा, आनंद कपूर ताम्रकार, गोलू गुप्ता, शिशिरकांत कसार, अमोल जैन, मुकेश साहू, तिलक राजपूत, यश बाकलीवाल, आयुष शर्मा, दिव्यांश साहू, अंश चतुर्वेदी, रेहान अहमद, छव्या साहू, यासिफ़ ख़ान, संस्कार शर्मा, आयुष भार्गव, तनीष साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.