- कोण्डागांव सीएमएचओ के विरूद्ध जांच शिकायत मिली शासन को
रायपुर । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मेकाहारा में कुल 161 मशीन उपलब्ध हैं जिसमें से 111 मशीन चालू है तथा 50 मशीनें बंद हैं। इनमें से 49 बंद मशीनों के बदले नई मशीन की खरीदी की प्रक्रिया जारी है।
कांग्रेस सदस्य श्रीमती शेषराज हरवंश द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान स्थिति में मेकाहारा राज्य सबसे बड़ा अस्पताल है, वहां पर हार्ट तथा कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की परीक्षण के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं। मशीनें बंद होने के कारण लोग वापस जाते हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह मशीन कांग्रेस शासनकाल में खरीदी गई थी। भाजपा के अजय चन्द्राकर ने कहा कि मैंने मशीन खरीदी का आर्डर दिया था लेकिन सत्ता बदल गई। कांग्रेस सदस्य शेषराज हंसराज ने कहा कि मशीनें खराब होने के कारण हजारों मरीज वापस जाते हैं।
कोण्डागांव के सीएमचओ पर कार्यवाही की जाएगी:-
भाजपा सदस्य लता उसेंडी ने कहा कि पूछा कि जिला कोण्डागांव के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामकेश्वर कुशवाहा के विरूद्ध विभागीय जांच समिति गठित की गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। अध्यक्ष ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री इस एक्शन लें, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक विभागीय जांच समिति गठित की गई थी, जिसकी रिपोर्ट आ गई है। अब दूसरी सीएमएचओ से जवाब मांगा जाएगा। उसके पश्चात कार्यवाही होगी।
आश्रम के बालक-बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण:-
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रश्नों के उत्तर में बताया कि आश्रम छात्रावासों में रहने वाले बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। चिरायू दलों द्वारा यह परीक्षण किया जाता है, तत्पश्चात नि:शुल्क बच्चों का इलाज किया जाता है। यह ईलाज मान्यता प्राप्त अस्पतालों में किया जाता है।
शासकीय विधेयक पेश:-
राज्य शासन द्वारा आज कृषि उपज मंडी विधेयक पटल पर रखा गया। मुख्यमंत्री द्वारा राज्य मानव अधिकार आयोग एवं दिव्यांगजन आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। राजस्व मंत्री ने छत्तीसगढ़ृ भू राजस्व संहिता संशोधन का प्रस्ताव रखा। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ निपटान विधेयक सदन में रखा। आज अलंकरण समारोह रखा गया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.