-बाबा बैद्यनाथ धाम की पवित्र यात्रा पर दुर्ग से भक्तों का जत्था हुआ रवाना
-दुर्ग रेलवे स्टेशन से करीब 200 शिवभक्तों का जत्था विशेष ट्रेन द्वारा हुआ प्रस्थान
-स्टेशन परिसर गूंज उठा बोल बम, हर हर महादेव के नारों से
दुर्ग। सावन माह की पवित्रता और आस्था के साथ आज दुर्ग रेलवे स्टेशन से करीब 200 शिवभक्तों का जत्था बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) की यात्रा के लिए रवाना हुआ। श्रद्धालुओं को ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर, महापौर श्रीमती अलका बाघमार तथा नगर निगम सभापति श्याम शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया।
यात्रा पर रवाना हो रहे श्रद्धालुओं को पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया तथा उनकी सुरक्षित और मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दी गईं। स्टेशन परिसर "बोल बम", "हर हर महादेव" जैसे जयघोषों से गूंज उठा।
महापौर श्रीमती अल्का बाघमार ने कहा कि- मैं स्वयं स्टेशन पहुँचकर सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा उनकी सुखद, सुरक्षित एवं मंगलमय यात्रा की कामना की। महापौर श्रीमती अलका बाघमार कहा कि ऐसी धार्मिक यात्राएं न केवल हमारी आस्था को प्रबल करती हैं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता को भी सुदृढ़ करती हैं।
उन्होंने कहा कि बाबा धाम यात्रा केवल धार्मिक आस्था का नहीं, बल्कि सामूहिक एकता, अनुशासन और संस्कृति का भी प्रतीक है। इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और भक्ति भावना का संचार करते हैं।
यह यात्रा हमारी श्रद्धा, संस्कृति और सामूहिक आस्था का प्रतीक है। बाबा भोलेनाथ सभी श्रद्धालुओं की यात्रा मंगलमय करें। श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर उत्साह और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। यह जत्था विशेष रेलगाड़ी से देवघर के लिए रवाना हुआ, जहां भक्तजन बाबा बैद्यनाथ के दर्शन कर जलाभिषेक करेंगे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.