रायपुर । राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में कांग्रेस पार्टी ने 'किसान-जवान-संविधान नाम से एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया, जिसमें प्रदेशभर से पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। इस जनसभा के दौरान संगठन में अनुशासन की कमी भी देखने को मिली। सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उस समय नाराज हो गए जब हृस्ढ्ढ के कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी शुरू कर दी। नारों के बीच उन्होंने मंच से सख्ती से कहा, चुप बैठो, चुनाव में जोश दिखाना। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के भाषण के दौरान भी हृस्ढ्ढ कार्यकर्ताओं की नारेबाजी जारी रही, जिस पर उन्होंने मंच से कड़ी नाराजग़ी जताई और कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई। स्थिति को संभालने के लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने भी बीच सभा में उठकर कार्यकर्ताओं को संयम बरतने की हिदायत दी। वहीं, छत्तीसगढ़ पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज उन्हें शांत कराने की कोशिश करते रहे। सभा के दौरान पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी अपनी सीट से उठकर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और उन्हें अनुशासन में रहने की समझाइश दी। सभा के दौरान जैसे ही अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल मंच पर पहुंचे, उनका स्वागत करने के लिए पार्टी नेताओं और प्रतिनिधियों ने ज़ोरदार नारे लगाए। इस बीच मंच से पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भाषण दे रहे थे और उन्होंने भी जोशीले नारों में भाग लिया। इसी दौरान देवेंद्र यादव भी मंच पर मौजूद थे और वे अपना संबोधन शुरू करने की प्रतीक्षा कर रहे थे। दोनों नेताओं ने मंच पर मौजूद दो माइक में से एक-एक का इस्तेमाल कर नारे लगाए। बाद में, खरगे के मंच पर आने के बाद माइक वापिस करते हुए भी उन्हें देखा गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.