रायपुर । सरगुजा जिले के पर्यटन स्थल मैनपाट में भाजपा सांसदों और विधायकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 7 जुलाई से शुरू होकर 9 जुलाई तक चलेगा। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उद्घाटन करेंगे, जबकि समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
शिविर के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित कई वरिष्ठ नेता पार्टी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, सभी सांसद और विधायक 6 जुलाई को ही मैनपाट पहुंच जाएंगे। तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी और भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय मैनपाट पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और आयोजन में जुटे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। शिविर के लिए मैनपाट के निजी होटल और रिजॉर्ट पहले ही तीन दिनों के लिए बुक कर लिए गए हैं। ठहरने, भोजन, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पार्टी का यह प्रशिक्षण शिविर आगामी रणनीति और संगठनात्मक मजबूती के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.