-अवैध प्लॉटिंग के उद्देश्य से बनाई जा रही अवैध सी सी रोड
रायपुर । नगर निगम प्रशासन द्वारा इन दिनों शहर के बाहरी क्षेत्रों में बिल्डरों द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को हटाया जा रहा है। जोन क्रमांक 8 के अंतर्गत आने वाले अविनाश बिल्डर्स द्वारा बिना अनुमति के अवैध प्लांटिंग एवं मुरूम रोड को हटाया गया है। राजधानी में इन दिनों बाहरी क्षेत्रों में अवैध कब्जा जमकर किया जा रहा है।
नगर निगम प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सोंनडोंगरी तथा अन्य क्षेत्रों में इस समय अवैध प्लांटिंग का काम धड़ल्ले से चल रहा है। नगर निवेश विभाग द्वारा इसे तोड़ा जा रहा है। निगम से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेश और नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल , कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता, सहित अन्य सम्बंधित जोन 8 नगर निवेश विभाग अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम जोन 8 क्षेत्र अंतर्गत वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 क्षेत्र अंतर्गत केडिया बिजनेस पार्क के पास अविनाश डेवलपर्स द्वारा बिना विकास अनुज्ञा लिए तथा बिना नगर निगम अनुमति के लगभग 12 एकड़ भूमि पर अवैध प्लॉटिंग किए जाने के उद्देश्य से अवैध सी सी रोड एवं मुरूम रोड का निर्माण किया जा रहा था जिसे जोन क्रमांक 8 नगर निवेश विभाग की टीम ने जेसीबी की सहायता से स्थल पर किए जा रहे अवैध सी सी रोड एवं मुरूम रोड को काटने की कार्यवाही करते हुए अवैध अवैध निर्माण पर तत्काल कारगर रोक लगायी गयी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.