-87 यूनिट बहुमूल्य रक्तदान हुए एवं सैकड़ों ने स्वास्थ्य शिविर का उठाया लाभ..
दुर्ग। दुरक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कार्ग। CTB फाउंडेशन, पार्षद जितेंद्र ताम्रकार (वार्ड क्रमांक 07) एवं प्राचीन शिव गणेश मंदिर समिति, लुचकी पारा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शिव मंदिर समीप विशाल रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर में डॉ. वंदना देवांगन (MBBS, MD) एवं डॉ. विशाल बख्शी (MDS) द्वारा चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। रक्तदान की व्यवस्था आशीर्वाद ब्लड बैंक द्वारा की गई। वार्ड वासीयो ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए 87 यूनिट रक्तदान किया। साथ ही हजारों नागरिकों ने अपने स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच करवाई तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया।
इस जनहितकारी शिविर में विशेष सहयोग करने वाले में
आरिफ तिगाला, अध्यक्ष, CTB फाउंडेशन, जितेंद्र ताम्रकार, पार्षद, वार्ड क्रमांक 07, मो. तासीर, पार्षद प्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 07, खालिद रिज़वी, पार्षद, वार्ड क्रमांक 08, नरेश साहू (कालू भाई),बसंत ध्रुव,पूर्व पार्षद विनोद ताम्रकार,
आशिफ अली, शाकिर पवार, मुन्नवर अली, ,गोपाल कसेर, अलताब, अब्बास भाई,हुसैन (काका), जहीर,अरशद,दिलशाद (दिल्लू ),भाई,राजूभाई राज इलेक्ट्रिकल,बाबू खान,फारुख खान,बिल्लू भाई,इमरान,अमजद भाई,सोहेल तिगाला, बिट्टू, चिंटू, एजाज,बबलू,इरशाद,रोशन,इरफान एवं मंदिर समिति अध्यक्ष प्रकाश डडसेना, बंटी कसेर,राजा महोबिया,राज महोबिया,राजा यादव,महेंद्र साहू,पंसारी जी , तरुण साहू,रॉकी अवसरिया, बाबा,कान्हा, रुद्र साहू, सनी साहू, सूरज साहू,शीतल साहू, नरेंद्र ताम्रकार, डॉ. शेखर ताम्रकार, बबलू ताम्रकार ,रिंकू ताम्रकार ,कुंदन यादव, देव, सुजल,आयुष ठाकुर,आकाश रजक,महिला समिति लुचकी पारा,एवं टीम आशीर्वाद ब्लड बैंक,एवं स्थानीय वार्डवासी उपस्थित रहे। विशेष सहयोग सीटीबी फाउंडेशन एवं श्री प्राचीन शिव गणेश मंदिर समिति लुचाकि पारा दुर्ग का रहा |
विशेष रूप से, रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं हेलमेट भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे उन्हें समाजसेवा के लिए प्रेरित किया जा सके। इस अवसर पर आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकों, एवं वार्डवासियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक आयोजनों की निरंतरता की बात कही।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.