होम / मध्यप्रदेश / किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर 63 लाख ठगे, दो डॉक्टरों समेत 5 पर केस, देते रहे झांसा; मरीज ने दम तोड़ा
मध्यप्रदेश
मेरठ । मवाना के मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी मनीषा अग्रवाल ने दो डॉक्टरों सहित पांच के खिलाफ पति की किडनी ट्रांसप्लांट कराने के नाम पर 63 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मनीषा ने बताया कि उनके पति बोधराज अग्रवाल दो साल से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे और मेरठ से डायलिसिस करा रहे थे। मवाना निवासी डॉ. हयात ने किडनी ट्रांसप्लांट का मशवरा दिया और साथ ही दिल्ली सफदरजंग में साथ में काम करने वाली लड़की हसन जहरा और उसके पति अदनान निवासी जामिया नगर नई दिल्ली से मिलने की सलाह दी। 11 अक्तूबर को व्हाट्सअप पर बात करने पर दोनों ने उसको दिल्ली बुलाया। दोनों ने पति की मेडिकल रिपोर्ट ली और पैसों का इंतजाम करने को कहा। उसने जेवर और प्रॉपर्टी बेचकर रुपये एकत्र किए। हसन जहरा और उसके पति ने अवनीश नाम के एक डोनर से मिलवाया। जहरा हसन ने डोनर को होल्ड पर रखने के लिए कुछ पैसे अपने खाते में डलवाए। साथ ही 13 लाख अलग-अलग खातों में डलवाए। कुल 63 लाख रुपये उससे ले लिए गए।
इसके बाद डॉ. महेश शर्मा से व्हाट्सअप पर बात कराई। उन्होंने भी खाते में रुपये डालने का दबाव बनाया। एक जून को पति को सफदरजंग में भर्ती कर डायलिसिस कराई। तभी फिस्टुला खुल गया और डॉक्टरों ने बामुश्किल उसके पति की जान बचाई।
मनीषा ने बताया कि जहरा हसन की मदद से सभी मेडिकल रिपोर्ट क्लियर कराई गई। इसी दौरान अर्जुन नगर सफदरजंग एनक्लेव में फ्लैट किराए पर दिलाया और कहा कि 6 माह तक यही रखकर इलाज होगा। कहा गया कि इसका किराया जहरा हसन देगी, लेकिन उसने किराया नहीं दिया।
18 जून 2024 को फिर से उसके पति को भर्ती किया गया। ट्रांसप्लांट की डेट देने को कहा तो 22 अगस्त को आने को कहा। लेकिन कोलकाता रेप केस के कारण वहां हड़ताल चल रही थी। पति की तबीयत खराब चल रही थी, जब वह फाइल लेने गई तो पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है। जैसे ही पति को इसकी जानकारी हुई तो उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया।
29 सितंबर को पति को मेरठ में भर्ती कराया, जहां से दिल्ली रेफर कर दिया गया और उनकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में सफदरजंग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहां के एसआई और एसएचओ ने 22 लाख 70 हजार रुपये में समझौता कराया। लेकिन कोई पैसा नहीं मिला था।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.