-स्कूल, कालेजों के 100 मीटर के दायरे में पान ढेलों व किराना दुकानों में छापामारी
दुर्ग। निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर निगम क्षेत्र में तीसरा दिन गुरुवार को भी स्कूलों और कालेजों के आसपास ठेला-खोमचा में बीड़ी, तंबाखू और नशे का सामान बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान 3 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला गया। बता दें कि स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थाओं के आसपास बीड़ी, सिगरेट इत्यादि प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई के लिए नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने निगम अफसरों, कर्मचारियों की टीम बनाई है।
इसी कड़ी में अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर, शशिकांत यादव, ईश्वर वर्मा सहित बाजार विभाग अमला द्वारा गुरुवार को निगम की टीम ने खालसा पब्लिक के पास ठेले चाय दुकान,पोटिया स्कूल के पास किराना दुकान,जेआरडी स्कूल के अलावा अन्य स्थानों पर पहुंचकर दुकानों एवं ठेलों में जांच की। बीड़ी, सिगरेट, गुटका सहित तंबाखू जब्त किया गया। भिलाई बेकरी और नॉन वेज होटल से डिस्पोजल, झिल्ली जब्त करने के बाद जुर्माना वसूला गया। बता दे कि स्कूल, कालेजों के 100 मीटर के दायरे में पान ढेलों व किराना दुकानों में छापामारी की गई।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.