एक पेड़ मां के नाम आईए इस अभियान से जुड़कर प्राकृति की सेवा करें....
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोड़िया में ग्राम पंचायत द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित "एक पेड़ माँ के नाम" वृक्षारोपण कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सहभागी बनते हुए जामुन का पौधारोपण किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को अधिकाधिक वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा पिछले वर्ष देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत किया था आज अनवरत जारी है एक पेड़ मां के नाम एक नई और प्रेरणादायक पहल है इसका मुख्य उद्देश्य मातृत्व के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण को एक साथ बढ़ावा देना है इस पहल के तहत लोग अपनी माता के नाम पर एक पेड़ लगाते हैं जो न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है बल्की माता के प्रति सम्मान और प्रेम प्रगट करने का एक सुन्दर तरीका भी है इसी के तहत आज ग्राम कोड़िया में सभी ग्रामवासियों के सामूहिक प्रयास से पेड़ लगाया गया है।
आगे सभी से निवेदन करते हुए श्री चंद्राकर ने कहा जहां भी खाली जगह मिले अपने घर, स्कूल कालेज तालाब पार, खेत, खलिहान, अपने ऑफिस अपने-अपने कार्य क्षेत्र में एक पेड़ अवश्य रूप से लगाएं और धरती माता का श्रृंगार करे। साथ ही धरती माता को प्लास्टिक मुक्त करने जीवन में प्लास्टिक का उपयोग बंद करने प्रेरित किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से ग्राम सरपंच खुमान निषाद, शिवप्रसाद पटेल, लक्ष्मण पटेल मोहन पटेल, राधेलाल साहू, नरोत्तम, सुनील यादव, गंगाधर यादव, टेकश्वर सिंह पारकर, किशोर निषाद, जीवन निषाद, बाली निषाद, कृपाल यादव, गीता बाई, रोहिणी निषाद, ममता यादव, चांदनी यादव द्रौपदी पारकर, नूतन निषाद कुमारी यादव एवं जीतेश निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.