दुर्ग। मॉर्निंग विजिट में शहर विधायक गजेन्द्र यादव आज वार्ड 20 आदित्यनगर पहुँचे और जनता से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानने उनके साथ वार्ड में स्थित दुर्गेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बैठक किये। नागरिकों ने उन्हें वार्ड के विकास और मुलभुत समस्याओ से अवगत कराये जिसमें निराकरण कराने योग्य कार्य के लिए संबंधित विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शासन द्वारा संचालित योजनाओं को जानकारी को साझा किये।
आदित्यनगर पहुँचे विधायक गजेन्द्र यादव का वार्ड 20 की जनता ने उस क्षेत्र में विकास कराने के लिए आग्रह किये। मंदिर परिसर में वार्डवासियों के बीच बैठकर वार्ड में विकास कार्य को लेकर चर्चा किये।
नागरिकों ने विधायक गजेन्द्र यादव को बताया की मंदिर के पास रिक्त स्थान को व्यवस्थित करने की मांग किये क्षेत्र की महिलाएं और बुजुर्ग यहां पर बैठक और धार्मिक आयोजन करते है। जिस पर उन्होंने कार्य कराने आश्वासन दिए।
विधायक गजेन्द्र यादव ने बताया की अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता जनार्दन से भेंट मुलाकात करने आदित्य नगर पहुंचा और उनसे संवाद कर क्षेत्र की बुनियादी आवश्यकताओ पर चर्चा किया। इस मौके को यादगार बनाने दुर्गेश्वर महादेव मंदिर परिसर में नागरिकों संग पौधारोपण किया।
इस अवसर पर पार्षद कांशीराम कोसरे, लीलाधर पाल, संजय अग्रवाल, श्रीमति सावित्री दमाहे, श्रीमति सुरुचि उमरे, श्रीमति सुधा सिंह, केएस ओझा, तारण देवांगन, विजय बनोटे सहित वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.