दुर्ग। दुर्ग नगर में श्रीआदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट, सत्वनाद संयमोत्सव समिति द्वारा आयोजित संयम कार्यक्रम हेतु भव्य शोभायात्रा निकला। रुहान मेहता कल 30 मई को संयम ग्रहण करंगे। जोधपुर से संयम ग्रहण करने हेतु 13 वर्षीय, दृढ़ निश्चयी, ज्ञान पिपासु (अल्पवय में 22 आगम कंठस्थ), बाल दीक्षार्थी, मोक्ष पथगामी, जैन धर्म के वीर सैनिक मुमुक्षु डुग्गू जी (रूहान) मेहता का दुर्ग की पावन धरा पर भव्य दीक्षा महोत्सव चल रहा है।
बताया गया कि मोहनलालजी म.सा. के समुदायवर्ती पूज्यपाद गुरुदेव खरतरगच्छ विभूषण प.पु. जयानंद मुनि जी म.सा. के सुशिष्य प.पु. पंन्यास प्रवर गणिवर श्री विनय कुशलमुनि जी नंदिषेण मुनि जी म .सा. ,दीर्घ तपस्वी प.पु श्री वीरभद्र मुनि जी गणि म.सा.आदि ठाणा महेन्द्र सागर जी म सा के शिष्य रत्न विशुद्ध सागर जी जीत सागर जी की निश्रा मे भव्य जुलूस शोभायात्रा सम्पन हुआ।
दीक्षार्थी डुग्गु रुहान मेहता के भव्य वरघोड़े में श्री आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर सदर बाजार दुर्ग से प्रारम्भ होकर दुर्गा मंदिर, बनिया पारा, दिगंबर मंदिर,जवाहर चौक, ज्योति ऑप्टिकल , भाजपा कार्यालय, शनिचरी बाजार , रोली मोली गवली पारा, ऋषभदेव परिसर में समापन हुआ।
दुर्ग संघ के सभी श्रावक श्राविका चतुर्विद संघ के भारतवर्ष छत्तीसगढ़ के सभी संघ के सदस्य महोत्सव में शामिल हुए हैं। इस अवसर पर परमात्मा का रथ, चतुर्विध संघ,विशाल बैंड, जबलपुर, पंथी नृत्य पार्टी, छत्तीसगढ़ का पारंपरिक राउत नाचा,बस्तर का प्रसिद्ध गौर माड़िया नृत्य, दर्शन कोठारी मुंगेली एवं नदीम भाई का जैन भजनों के साथ लाइव आर्केस्ट्र कार्यक्रम हुआ। *कार्यक्रम जुलूस के प्रभारी अखिल भारतीय खरतर गच्छ युवा परिषद है। आज के कार्यक्रम मे ओसवाल पंचायती के सदस्य ,मूर्तिपूजक संघ के सदस्य,भारत वर्ष के विभिन्न जगहों से जैन समाज के सदस्यगण उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.