-पूर्व मंत्री कवासी लखमा और करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी.
-शराब घोटाले और आय से अधिक संपत्ति के मामलों की जांच.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर शराब घोटाला मामले को लेकर एसीबी-ईओडब्ल्यू ने छापेमारी की है। शनिवार की एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा मारा है।
राजधानी रायपुर, दंतेवाड़ा, अंबिकापुर, सुकमा, तोंगपाल और जगदलपुर समेत लगभग 15 ठिकानों पर ईओडलब्यू की टीम ने दबिश दी है। सुकमा जिला मुख्यालय में चार ठिकानों पर रेड कार्रवाई की गई है।
लगभग 100 अफसरों की अलग-अलग टीमों ने छापा मारा।
दंतेवाड़ा का कांग्रेस नेता राजकुमार तामो
बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा में जिस कांग्रेस नेता के ठिकानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम रेड की कार्रवाई कर रही है, वो कवासी लखमा का खासमखास रहा है। कवासी लखमा का करीबी होने के चलते उसके ठिकानों पर घोटाले के सबूत जुटाने टीम पहुंची है ऐसा माना जा रहा है। ये भी बताया जा रहा है कि सुकमा जिले में करीब 4 जगहों पर छापे की कार्रवाई की है। जिसमें जिला मुख्यालय में तीन और तोंगापाल में 1 जगह पर रेड की कार्रवाई चल रही है।
घोटाले से जुड़े कई हाई प्रोफाइल लोगों के नाम
अंबिकापुर में ब्रह्मरोड पर रेड
शहर के बड़े कारोबारी धजाराम अशोक कुमार के ठिकानों पर आईटी की टीम ने दबिश दी है। सुबह के वक्त ही आईटी की टीम ने व्यापारी के ब्रह्मरोड मकान पर रेड किया। आईटी की टीम लगातार मौके पर दस्तावेजों को खंगालने का काम कर रही है। बताया जा रहा है कि टैक्स में अनियमितता से जुड़ा मामला हो सकता है। इसके अलावा अंबिकापुर में कांग्रेस के नेता और ठेकेदार द्वितेंद्र मिश्रा के श्री कंस्ट्रक्शन और कल्याण ट्रेडर्स पर भी आईटी टीम ने दबिश दी है।
सकुमा जिले में 4 ठिकानों पर छापे
कोतवाली थाना क्षेत्र के बसंतलाल गली स्थित उनके निवास पर सुबह तीन गाडिय़ों में पहुंची एसी्रबी की टीम ने जांच शुरू की। सुकमा में लखमा के ड्राइवर बशीर के घर पर भी छापे की कार्रवाई की गई है। सुकमा जिला मुख्यालय में भी एक हार्डवेयर दुकानदार के घर छापेमारी की। आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। जिला मुख्यालय में चार अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापे मारे गए। सभी स्थानों पर जांच जारी है और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.