महापौर ने कचरा डंप को लेकर उरला- बघेरा के नागरिको से की चर्चा, कहा कचरा का निष्पादन के लिए लगाया जा रहा है प्लांट
दुर्ग। उरला एवं बघेरा वार्ड के निवासियों द्वारा कचरा डंप करने के खिलाफ बड़ी संख्या में नगर निगम का घेराव किया गया।इसको लेकर महापौर श्रीमती अल्का बाघमार ने सभापति श्याम शर्मा व एमआईसी सदस्यों के साथ दोनो वार्ड के पार्षद सरस निर्मलकर व रेशमा सोनकर और आंदोलनकारी के प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा में महापौर ने वार्ड के नागरिको से चर्चा कर कहा कि उक्त क्षेत्र में कचरा का निष्पादन हेतु प्लांट लगाया जा रहा है। कचरा डंप नहीं किया जा रहा बल्कि प्लांट लगाकर कचरे का निष्पादन किया जाएगा जिससे वार्ड क्षेत्र में बदबू की समस्या नहीं रहेगी और आग नहीं लगेगी। महापौर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो भी असमाजिकतत्व के लोग कचड़े के ढेर में आग लगा रहे उसकी जांच कराए और कड़ी कार्यवाही की जाए।
इस दौरान एमआईसी सदस्य देव नारायण चन्द्राकर,नरेंद्र बंजारे, शेखर चन्द्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकर, मनीष साहू,नीलेश अग्रवाल,काशीराम कोसरे, लीलाघर पाल, शशि साहू,पार्षद संजय अग्रवाल,गोविंद्र देवांगन, मनोज सोनी,सरस निर्मलकर,पूर्व पार्षद बृजलाल पटेल,चंद्रप्रकाश साहू,दीपा देवांगन,संतोष साहू व वार्ड वासी सहित स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा के अलावा अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.