-73 वे उर्स पाक के अवसर पर शहर में निकला गया भव्य शाही संदल
-शाही संदल में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की फोटो आकर्षक का केंद्र रहा
-इस दौरान सालाना उर्स पाक कमेटी सहित शहर के लोगों द्वारा दरगाह में चादर पेश कर दुआएं मांगी गई
दुर्ग। कौमी एकता की मिशाल पेश करता छत्तीसगढ़ दुर्ग का ऐतिहासिक उर्स पाक जहां हजरत बाबा सैय्यद अब्दुल रहमान शाह काबुली के चाहने वालो का ताता लगा रहता है। इसी कड़ी में दुर्ग के पुराना बस स्टैंड स्थित काबुली सरकार की दरगाह में पांच दिवसीय उर्स पाक बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जहां उर्स पाक का आगाज परचम कुशाई की रश्म अदा होने के साथ किया गया वही दूसरे दिन बड़े शान ओ शौकत के साथ शहर भ्रमण के लिए शाही संदल निकला गया। इस दौरान सालाना उर्स पाक कमेटी के सभी सदस्यों सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस दौरान शाही संदल में चार चांद लगाते घोड़े के समूह ने पूरे रास्ते भर अपना करतब दिखाया साथ ही दरगाह पहुंचे ही बाबा साहब के आस्ताने पर अपनी हाजिरी दी। वहीं इस अवसर पर शाही संदल में सबसे चर्चा का विषय बनने वाली झाकी रही जिसमें हालही में पाकिस्तान की कायरता पर अपना लोहा मनवाती भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की फोटो आकर्षक का केंद्र बना रहा जिसने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देते ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान की बोलती बंद करा दी।
आपको बता दे कि शाही संदल में यह सभी नजारा काफी आकर्षण का केंद्र बना रहा जिसके बाद दरगाह पहुंच सलाना उर्स पाक कमेटी ने चादर पेश कर देश दुनिया में अमन चैन और खुशहाली की कामना करते दुआएं मांगी गई। इस दौरान शाही संदल में पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, अल्ताफ अहमद अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य मदरसा बोर्ड, प्रकाश देशलहरा,एव सालाना उर्स पाक कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों का खादिमे आस्ताना काबुली सरकार अनवर शाह अशरफी ने दस्तारबंदी कर स्वागत किया।
एवं संदल कमेटी के प्रभारी हाजी इस्राइल बेग शाद व उनके साथियों द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों का अभिनंदन किया गया,शाही संदल में राष्ट्रीय बैंड पार्टी, शरीक अली मन्नी एंड पार्टी दूरदर्शन आकाशवाणी कव्वाल एवं शहबाज नगीना घोड़ी ग्रीन चौक द्वारा अपनी सहभागिता दी गई। शेख एजाज नवीन बुक सेंटर के माध्यम से दरगाह परिसर में शानदार आतिशबाजी पेश की गई जिसे सभी शहरवासियों ने सहराना की। और एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद देते हुए कौमी एकता का परिचय दिया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.