-तुर्की, अज़रबैजान और उज्बेकिस्तान से व्यापार बंद करने का आह्वान
दुर्ग। हाल ही में भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान तुर्की की भारत विरोधी भूमिका ने स्पष्ट कर दिया है कि कौन भारत का सच्चा मित्र है और कौन छुपा शत्रु। तुर्की ने पाकिस्तान को हथियार, तकनीकी सहायता और ड्रोन तक उपलब्ध कराकर भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचा है। इसी संदर्भ में CAIT (कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) छत्तीसगढ़ ने यह बड़ा निर्णय लिया है कि अब भारत में तुर्की, अज़रबैजान और उज्बेकिस्तान से आने वाले उत्पादों का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा।
यह घोषणा CAIT के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला एवं प्रदेश चेयरमैन पवन बड़जात्या ने एक संयुक्त बैठक में की। उन्होंने कहा कि भारत अब उन देशों से व्यापारिक दूरी बनाएगा, जो भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं।
CAIT दुर्ग के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अली हिरानी और महामंत्री विनय कश्यप ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 2024-2030 के विकास रोडमैप के तहत प्रदेश को वैश्विक मंच पर लाने की दिशा में कार्य हो रहा है। ऐसे में भारत विरोधी देशों के उत्पादों का बहिष्कार कर हम स्वदेशी व्यापार को बढ़ावा देंगे और राष्ट्रीय स्वाभिमान की रक्षा करेंगे।
-बहिष्कृत उत्पादों में...
- तुर्की कालीन एवं फर्नीचर
- सिरेमिक टाइल्स एवं मोज़ेक आर्ट
- बुना हुआ कपड़ा, फैशन परिधान एवं गहने
- ड्राय फ्रूट्स (हेज़लनट्स, अखरोट, किशमिश, बादाम)
- ऑलिव ऑयल, चॉकलेट, कन्फेक्शनरी
- हर्बल टी एवं मसाले
- हाथ से बनी सजावटी वस्तुएं एवं प्रोसेस्ड फूड्स
CAIT के वरिष्ठ पदाधिकारी संजय चौबे एवं प्रह्लाद रूंगटा ने स्पष्ट कहा कि भारत अब वैश्विक मंच पर यह संदेश देगा कि कोई भी देश जो भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होगा, उसका विरोध भारत के हर नागरिक द्वारा किया जाएगा। वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना को आघात पहुँचाने वाले देशों से भारतवासी पूर्ण दूरी बनाएंगे। इस अभियान में पीयूष देसलहरा, दर्शन लाल ठाकवानी, रवि केवलतानी, पायल जैन समेत व्यापारी समुदाय के कई प्रतिनिधियों ने समर्थन व्यक्त किया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.