-अध्यक्ष पूनम सचदेव ने कहा स्वस्थ्य मन के लिए स्वस्थ्य शरीर का होना जरूरी
बालाघाट। सामाजिक सेवा में अग्रणी संस्था रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास ने प्रोजेक्ट उम्मीद के तहत, स्कूली बच्चों के लिए नेत्र और दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह आयोजन नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में किया गया।
दिवास सचिव श्रद्धा वैद्य ने बताया कि दिवास, जिले में सामाजिक सेवा और रचनात्मक क्षेत्र में लगातार काम कर रही है। सामाजिक सेवा की एक और कड़ी में गुरूवार 24 अप्रैल को उत्कृष्ट विद्यालय में प्राचार्य शरद ज्योतिषी के आतिथ्य में नेत्र और दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जहां नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कृतिका शास्त्री और दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. झरना बिसेन ने बच्चों के आंखो और दांतो की जांच की। साथ ही उन्हें नेत्र और दांत को स्वस्थ्य और साफ रखने को लेकर महत्वपूर्ण सलाह भी दी। इस शिविर में 200 बच्चों के आंखो और दांतो की जांच की गई।
दिवास अध्यक्ष रोटे. पूनम सचदेव ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ्य के प्रति जागरूक करना है, ताकि हर बच्चा, अपने आंखे और दांतो का ध्यान रख सके। चूंकि यह शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा है। क्योंकि स्वस्थ्य मन के लिए स्वस्थ्य शरीर का होना अति आवश्यक है। शिविर समापन कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डॉ. भारती शरणागत ने किया। इस दौरान दिवास सदस्यो में दिव्या वैद्य, रितु माहेश्वरी, पूजा अग्रवाल, श्रुति तिवारी, सुरभी कारडा, श्वेता सेठिया, प्रीति खटोड़ सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.