-15 मई तक योजना में शेष रहें 13149 नल कनेक्शन पूर्ण करना विभाग का लक्ष्य
-जल निगम की 7 वर्ष पुरानी योजना को दुरुस्त करने की विभाग को हिदायत
बालाघाट। प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि प्रदेश में नल जल योजना में लापरवाही करने वाले 63 ठेकेदारों को टर्मिनेट किया जा चुका है। अगर बालाघाट में भी नल जल योजना के कार्य में लापरवाही बरती जा रही है तो सूची दे, उन पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने बालाघाट में हुए नलजल योजना के कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि जल जल योजनान्तर्गत अब जितने भी शेष नल कनेक्शन रहें है। सभी का कार्य 15 मई तक हर हाल में पूरा किया जाए। यदि कहीं समस्या है तो पूर्व से अवगत कराएं। विभाग के सभी एसडीओ ने मंत्री श्रीमती उइके को आश्वस्त किया है कि 13149 कनेक्शन पूरे कर दिए जाएंगे। इस मामलें में मंत्री श्रीमती उइके ने कलेक्टर श्री मीना से कहा कि पीएचई विभाग के अलावा सर्व शिक्षा अभियान के उपयंत्रियों को भी इस कार्य में लगाया जा सकता है। समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए विभाग को जिन क्षेत्रों में उपयंत्रियों की आवश्यकता है, अपनी मांग बता दे। बालाघाट प्रवास के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती उइके ने बालाघाट में भटेरा और देवसर्रा जल समूह योजना में जल उपलब्धता के सम्बंध में भी जानकारी ली। पीएचई कार्यपालन यंत्री बीएल उइके द्वारा बताया गया कि लांजी के बोदलझोला में मशीन भारी व बड़ी होने से पहुँच नहीं पा रहीं है। इस मामलें में मंत्री श्रीमती उइके ने निर्देश दिए है कि मशीन नहीं जा पा रही है तो पानी लिफ्ट कर गांव तक पहुचाएं ।
-19 गांवो की जल समूह योजना की कंप्लीट जानकारी केबिनेट मीटिंग से पहले प्रस्तुत करने के निर्देश..
मंत्री श्रीमती उइके ने बैठक में बालाघाट नगर से लगी 19 गांवो की भटेरा जल समूह योजना के सम्बंध में जानकारी ली। विभागीय अधिकारी हेमंत जिंदवानी ने बताया कि 7 वर्ष पुरानी योजना है। जिसका संधारण कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में पंचायतों द्वारा नाली निर्माण का कार्य किया गया है। इस कारण कई स्थानों पर पाईप की टूटफूट हुई है। इस कारण पेयजल आपूर्ति बाधित हुआ है। मंत्री श्रीमती उइके ने निर्देश दिए है कि 1 लाख नागरिकों के पेयजल के लिए योजना बनी है। इसकी पूरी जानकारी केबिनेट मीटिंग प्रारम्भ होने से पहले प्रस्तुत करें।
-273 रिवाइज योजनाओँ में गुणवत्ता सुनिश्चित करना विभाग की सर्वोच्य प्राथमिकता..
बैठक के दौरान पीएचई कार्यपालन यंत्री श्री उइके ने बताया कि जल्द ही 273 योजनाओँ में रिवाइज करने की अनुमति मिलने वाली है। इस सम्बंध में मंत्री श्रीमती उइके ने निर्देश दिए है कि अब इन रिवाइज योजनाओँ में न तो लापरवाही बरते और न ही देरी हो। साथ ही गुणवत्ता के मामलें में सबसे अच्छी योजनाएं ये ही हो। विभाग के लुई बड़ा चुनोतिपूर्ण वाला कार्य है। इसकी गुणवत्ता सर्वोच्य प्राथमिकता में होनी ही चाहिए।
-जल गंगा संवर्धन अभियान विभाग का अपना अभियान..
नल जल योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि जल की उपलब्धता के मामलें में मप्र शासन द्वारा 90 दिवसीय अभियान प्रारंभ किया है। यह अभियान विभाग का अपना अभियान है। इस अभियान में विभाग सक्रियता के साथ सहभागी रहें।
-जिले में नल जल योजनाओ की स्थिति..
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले ने 1051 स्वीकृत योजनाएं है। इसमें 444 रेट्रोफिटिंग व 608 नवीन स्वीकृत योजनाएं है। इनमें से 532 योजनाएं पूर्ण हुई है। वर्तमान में 354377 कार्यरत घरेलू नल कनेक्शन है। अब तक विभाग द्वारा 385 योजनाओँ के माध्यम से जल उपलब्ध कराना प्रमाणित किया जा चुका है। वही जिले में 354481 घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किये गए है। शेष 13766 घरेलू नल कनेक्शन करने का लक्ष्य 15 मई दिया गया है। बैठक के दौरान लांजी विधायक श्री राजकुमार कार्रहे, वारासिवनी विधायक विक्की पटेल, नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, पूर्व मंत्री श्री रामकिशोर कावरे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे व अधिकारियों में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सभी एसडीओ व उपयंत्री तथा जल निगम के अधिकारी मौजूद रहें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.