होम / दुर्ग-भिलाई / शिवनाथ नदी मुक्तिधाम मार्ग चौड़ीकरण कार्य का डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन
दुर्ग-भिलाई
-शहर को बेहतर स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में हो रहा है कार्य: महापौर अलका बाघमार
दुर्ग। महापौर श्रीमती अलका बाघमार शहर को बेहतर सिटी की तर्ज पर विकसित करने बेहतर शहर स्थापित करने लगातार प्रयासरत है जिसके लिए शिवनाथ नाथ मुक्तिधाम मार्ग डामरीकरण कार्य का महापौर अलका बाघमार द्वारा सभापति श्याम शर्मा, लोककर्म प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर, एमआईसी सदस्य शेखर चन्द्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकर, काशीराम कोसरे,पार्षद कुलेश्वर साहू के साथ भूमिपूजन कर डामरीकरण कार्य की शुरूवात की। मौके पर उन्होंने अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण कर शिवनाथ नदी गंजपारा महमरा मार्ग पर डामरीकरण सड़क चौड़ीकरण को लेकर कार्य मे तेजी लाने की बात मौजूद अधिकारियों से कही।
उन्होंने अधिकारियों को कार्यो में सतत मॉनिटरिंग करते हुए तय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से जल्द पूर्ण करवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुक्तिधाम महमरा रोड के उबड़खाबड़ सड़क और बारिश के दौरान सड़को पर पानी भर जाने से मिलेगी मुक्ति, आवाजाही होगी सुगम। मूलभूत विकास निर्माण कार्य के लिए पैसे की कमी नहीं होगी। लोगों की जरुरत सुविधाओं को देखते हुये विकास एवम निर्माण कार्य कराया जा रहा है। महापौर ने कहा कि निगम शहर में सड़क सीमेंटीकरण कार्य, डामरीकरण एवं अन्य विकास निर्माण कार्य धड़ल्ले से किया रहा है। शहर की जनता के सुगम आवागमन व सुख सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.