-पोलसायपारा क्षेत्र में घटना सामने आने से लोगों की जुटी भीड़
दुर्ग। आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार की दोपहर फिल्मी स्टाईल में एक सफेद रंग की सैन्ट्रो कार का पीछा कर उसकी डिक्की में रखे 3 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब जब्त की है, जबकि कार का चालक चकमा देकर भागने में सफल रहा। यह घटना मोहन नगर पुलिस थानांतर्गत पोलसायपारा की है। जब्त अवैध शराब मध्यप्रदेश से दुर्ग-भिलाई में खपाने के नियत से लाई गई थी। मामले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के साथ शराब परिवहन में उपयोग लाई गई सैन्ट्रो कार भी जब्त कर लिया है। कार से चालक के ड्राईविंग लाइसेंस व अन्य दस्तावेज मिले है। जिसके आधार पर आबकारी विभाग द्वारा फरार कार चालक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग की भिलाई टीम को रिसाली क्षेत्र में एक सफेद रंग की सैन्ट्रो कार में अवैध शराब परिवहन किए जाने की सूचना मिली थी। जिससे आबकारी विभाग की टीम हरकत में आई और रिसाली क्षेत्र पहुंची तो सैन्ट्रो कार का चालक एक बार में अवैध शराब छोड़कर निकल रहा था। इस दौरान कार चालक को आबकारी विभाग टीम द्वारा पीछा करने की भनक लग गई। जिसके चलते सैन्ट्रो कार का चालक तेज रफ्तार में दुर्ग की ओर बढ़ गया। उसके पीछे आबकारी विभाग की टीम लगी रही। इस बीच सैन्ट्रो कार का चालक मोहननगर पुलिस थानांतर्गत पोलसायपारा क्षेत्र में घुस गया। यहां वह कार को सड़क किनारे खड़ी कर एक संकरी गली में घुसकर फरार हो गया। आबकारी विभाग की टीम द्वारा कार चालक की आसपास खोजबीन की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। सैन्ट्रो कार के डिक्की से आबकारी विभाग की टीम ने 3 पेटी गोवा शराब जब्त की है। आबकारी विभाग टीम की जब्ती कार्यवाही के दौरान पोलसायपारा वार्ड-27 के पार्षद मनीष बघेल के अलावा अन्य वार्डवासी मौजूद रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.