-कहा हिंदू समाज को जातियों के बंधन से तोड़कर सामाजिक समरसता के भाव को लेकर समाज में करें जागरण
बालाघाट। विहिप केंद्रीय सह मंत्री, अखिल भारतीय मंदिर एवं अर्चक पुरोहित संपर्क प्रमुख अरूण नेटके, अल्प प्रवास पर बालाघाट पहुंचे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री पंकज बिसेन ने बताया कि सिवनी विभाग में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री अरूण नेटके ने सिवनी विभाग के चार जिले बालाघाट, सिवनी, लखनादौन और बैहर की जिला तथा प्रखंड कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक ली। बैठक सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित की गई। जिसमें चारों जिलों के अध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम मौजूद थी। बैठक में केंद्रीय मंत्री अरुण नेटके के साथ ही क्षेत्रीय धर्म प्रसार प्रमुख ललित पारधी, प्रांत संगठन मंत्री जितेंद्र वर्मा भी मौजूद थे। बैठक में पदाधिकारियों ने संगठन के विस्तार, अलग-अलग आयामो की चुनौती और उनके कार्य तथा हिंदू समाज को जातियों के बंधन से तोड़कर सामाजिक समरसता के भाव को लेकर समाज में जागरण करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। प्रांत संगठन मंत्री द्वारा संगठन के विस्तार एवं कार्य प्रणाली पर जोर दिया। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रांत मंदिर अर्चक पुरोहित सहसंपर्क प्रमुख मायाराम सनोडिया, दुर्गा वाहिनी सहसंयोजिका मुस्कान चौरसिया, विभाग संयोजक देवेंद्र सेन, सिवनी अध्यक्ष अखिलेश चौहान, बालाघाट अध्यक्ष यज्ञेश लालु चावड़ा, लखनादौन अध्यक्ष नीतेश सोनी और बैहर अध्यक्ष मनीष दीक्षित सहित जिला मंत्री छत्रपाल पारधी और अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.