होम / दुर्ग-भिलाई / सुशासन तिहार के अवसर पर महापौर अलका बघामार और पार्षदों ने जनसहयोग से शुरू किया पोटिया तालाब सफाई अभियान
दुर्ग-भिलाई
-साफ-सुथरे तालाब लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी हैं, क्योंकि इससे जल जनित बीमारियों को रोका जा सकता है: महापौर
दुर्ग। नगर निगम द्वारा सुशासन तिहार के अवसर पर स्वच्छता अभियान के तहत आज पोटिया कला वार्ड क्रमांक 54 स्थित पोटिया तालाब की सफाई की गई। महापौर अल्का बाघमार ने स्वास्थ्य प्रभारी नीलेश अग्रवाल, एमआईसी प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर, श्रीमती हिरौंदी चंदानिया,कसारीडीह बोरसी मंडल अध्यक्ष कौशल साहू,वरिष्ठ नेता अजय तिवारी,जिला महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती गायत्री वर्मा सहित वार्ड नागरिको के साथ तालाब के आस पास फैले जलकुंभी और कचरे को फावड़ा से निकालकर एकत्रित कर उठाया। वहीं स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,कर्मशाला अधीक्षक,शोएब अहमद सहित सहयोग करने बड़ी संख्या में लोगों ने कतार में खड़े हो कर सफाई अभियान में हाथ बढ़ाया।
महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने पहले नागरिकों से भी सहयोग की अपील की। महापौर,प्रभारी व पार्षद और निगम कर्मियों ने मिलकर तालाब से विसर्जन सामग्री, फूल माला, पालीथीन को तालाब से बाहर निकाला। सुबह एक घंटा से अधिक समय तक चले इस अभियान में टैक्टर ट्राली भरकर कचरा निकाला गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.