होम / दुर्ग-भिलाई / माता की पालकी को कंधे में उठाकर मातृशक्ति एवं धर्मप्रेमियों ने कराया नगर भ्रमण
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग । छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी दुर्ग के सत्तीचौरा में स्थित माँ दुर्गा मंदिर के 15 वे वार्षिकोत्सव एवं चेत्र नवरात्र पर्व के अवसर पर 6 अप्रैल रामनवमी के दिन बाजे गाजे झांकी घोड़ी, बग्गी आतिशबाजी के साथ माता जी को पालकी में बैठाकर नगर भ्रमण कराया गया। जिसमें विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध जस झांकी मंडली द्वारा आकर्षित झांकी की प्रस्तुति ने धूम मचा दी।
समिति के योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर के 15 वे वार्षिक उत्सव एवं चैत्र नवरात्र पर्व के अवसर पर नवमे दिवस माता जी की ऐतहासिक पालकी एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गयी।
माता जी की पालकी यात्रा सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर गंजपारा से शनिचरी बाजार, गांधी चौक, मोती काम्प्लेक्स, इंदिरा मार्किट, चंडी चौक, शिवपारा सिद्धार्थ नगर से होते हुए माँ दुर्गा मंदिर पहुँची।
शोभायात्रा में माता जी की पालकी के साथ साथ, श्री माता जी की चलित झांकी, धुमाल पार्टी, डीजे, जस झांकी घोड़ी बग्गी साथ साथ रही।
शोभायात्रा सँध्या 5 बजे मां दुर्गा मंदिर से प्रारंभ की गयी जिसमें सबसे पहले माता के दरबार के सामने सभी बाजा ग्रुप ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी फिर शोभायात्रा प्रारंभ हुई।
पालकी यात्रा में मातृशक्ति ने सबसे पहले सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर में स्थापित चांदी की उत्सव मूर्ति को पालकी में बैठाया पालकी को कंधे में उठाकर माता जी मन्दिर परिसर से बाहर निकालकर रखा जहां भक्तो द्ववारा पूजा अर्चना की गई, पूजा अर्चना पश्चात दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं उपाध्यक्ष पिछड़ा आयोग छग शासन ललित चन्द्राकर और दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव ने अपने कंधे पर माता जी की पालकी को उठाकर क्षेत्र की जनता की खुशहाली सुख चैन की दुआ मांगी। दोनों विधायक ने सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर द्वारा प्रतिवर्ष धर्म के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य की प्रशंसा की। क्षेत्र में हो रहे ऐसे ऐतहासिक आयोजन में सदैव सहयोग की बात की।
शोभायात्रा में शहर में अलग अलग स्थानों में विभिन्न समाज, राजनीतिक दल, धार्मिक संगठन के लोगों ने पालकी का भव्य स्वागत किया जिसमें विभिन्न स्थानों में शरबत, पोहा, बिस्किट, फल, पानी, स्वल्पाहार, फलाहार, गुल्फ़ी, आइसक्रीम आदि सामाग्री का वितरण किया साथ ही साथ फूलों की वर्षा, आतिशबाजी के साथ माता जी की पालकी का पूरे नगर में स्वागत किया गया।
दुर्ग ही नही बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश का यह पहला ऐसा स्थान है जहां से माता जी की पालकी यात्रा निकाली जाती है, जिसका प्रत्यक्ष लाभ सभी धर्मप्रेमियों को होता है, क्षेत्र के सभी नागरिक माता जी की पालकी को कंधे में उठाकर नगर भ्रमण करवाते है, इस वर्ष माता जी की पालकी नवमी में होने के कारण बहुत से स्थानों में ज्योती कलश विसर्जन हो रहा था जिसके कारण बहुत से स्थानों से माता की पालकी नही निकल पायी। परन्तु समिति के सदस्यों से अपनी भक्ति का परिचय देते हुए कुछ स्थानों में बिना बाजा डीजे के अपने हाथों से ताली बजाते माता जी का जयकारा लगाते हुए माता जो को नगर भ्रमण करवाया। पूरे नगर के भ्रमण के पश्चात माता जी की पालकी सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर पहुँची जहां माता जी की आरती कर पुनः मंदिर में विराजमान किया।
शोभायात्रा में विशेष रुप से अजय शर्मा, अशोक राठी, महेश टावरी, प्रवीण भूतड़ा, सुरेश गुप्ता, राजेश शर्मा, बसन्त शर्मा, दीपक चावड़ा, राजेन्द्र शर्मा, निर्मल शर्मा, कुलेश्वर साहू पार्षद, मनोज भूतड़ा, नरेंद्र गुप्ता, पिंकी गुप्ता, गुड्डू कश्यप, ललित शर्मा, राजू पुरोहित, मनोज गुप्ता, सतबीर शर्मा, मनोज शर्मा, विवेक मिश्रा राहुल शर्मा ईशान शर्मा, मनोज गुप्ता लाला दिनेश शर्मा, प्रकाश सिन्हा, मनीष सेन, सोनल सेन, इंद्राणी साहू ,सरिता शर्मा ममता टावरी किरण शर्मा कविता शर्मा, गायत्री शर्मा, चंचल शर्मा, किरण सेन, प्रेमलता शर्मा भारती यादव, प्रतिभा गुप्ता, सिंधू गुप्ता, ममता अग्रवाल, संगीता शर्मा, अनिता अग्रवाल, प्रतिभ पुरोहित, सुमन शर्मा, प्रज्ञा शर्मा, प्रगति शर्मा, पिंकी साहू कुलेश्वरी जायसवाल संजय शर्मा गोपाल शर्मा घनश्याम पंड्या रिषि गुप्ता नमन खण्डेलवाल कृतज्ञ शर्मा बिल्लू गुप्ता विनय मिश्रा सुयश गुप्ता सन्दीप गुप्ता एवं समित्ति के सदस्य और हाजरों धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
-निंदा एवं आरोपी को फाँसी की सजा की मांग..
नवरात्र में प्रतिदिन एवं पूरे प्रदेश में सबसे बड़ा कन्याभोज कराने वाली श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर समिति के सदस्यों ने दुर्ग में कन्याभोज हेतु जा रही बच्ची के साथ हुई घटना की घोर निंदा करते हुये दोषी व्यक्तिय को फांसी की सजा देने की मांग की, आयोजक समिति के प्रमुख योगेन्द्र शर्मा बंटी ने कहा कि ऐसी घटना होना हमारे शहर के लिए बहुत गलत है, नवरात्र जैसे पावन पर्व पर ऐसा होना निश्चित रूप से निंदनीय है ऊपर वाला तो उस दरिंदे को सजा देगा ही, परन्तु हम शहर एवं प्रदेश के प्रशासन से आग्रह करते है इस घटना के जो भी आरोपी है उन्हें तत्काल फाँसी की सजा दी जाए, ताकि ऐसी घटना को अंजाम देने वालो को सिख मिले।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.