दुर्ग। मोहन नगर थाना अंतर्गत रविवार को बड़ी घटना सामने आने से क्षेत्र मे तनाव का माहौल हो गया। उरला क्षेत्र की 8 साल की मासूम बच्ची सुबह घर से कन्या भोज के लिए निकली थी। शाम तक मासूम बालिका घर नहीं पहुंची। खबर पहुंची वह दिल दहला देने वाली थी। लगभग 8 साल की बच्ची का रविवार की शाम को कार के भीतर शव मिला है। मामला काफ़ी गंभीर था खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के आला अधिकारी एवं मोहन नगर पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। मोहन नगर पुलिस द्वारा इस मामले में कार मलिक को पकड़कर पूछताछ में लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक ओम नगर उरला में लगभग 8 साल की बच्ची सुबह 10 बजे घर से कन्या भोज के लिए गई थी। उसके बाद वह अचानक गायब हो गई। जब दोपहर तक वह घर नहीं पहुंची तब परेशान होकर परिजन आसपास तलाश किये और उसके बाद मोहन नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराए थे। पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान घर के पास ही ट्रांसफार्मर के पास खड़ी एक काली कार में बच्ची का शव मिला है। बच्ची के शरीर में कई जगह काले निशान दिखाई दे रहे हैं। बच्ची के साथ अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी है। इसमें एक संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ में लिया है। वहीं आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। सीएसपी दुर्ग चिराग जैन ने कहा कि कार मलिक को पकड़ कर पूछताछ में लिया गया है और जल्दी इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
वही देर रात क्षेत्र मे स्थिति फिर बिगड़ गई, रात करीब 1:30 बजे हालात फिर बिगड़े अज्ञात लोगों ने कथित आरोपी के घर में आग लगा दी। घर में तोड़फोड़ हुई। पुलिस ने अब तक 4 -5 संदेहियों को हिरासत में लिया है, बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इधर इलाके में हालात संभालने के लिए पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं। मासूम बच्ची के साथ हुई जघन्य घटना से क्षेत्र सहित पुरे शहर मे आक्रोश है। हर शख्श आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहा है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.