नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र 4 अप्रैल को खत्म होगा. इसके बाद भाजपा नया पार्टी अध्यक्ष चुनने के लिए चुनाव प्रक्रिया तेज करेगी. सूत्रों के मुताबिक, अगले 4 से 5 दिनों में उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल समेत ज्यादातर बचे राज्यों के भाजपा प्रदेश अध्यक्षों के नामों का ऐलान हो जाएगा.
18 से ज्यादा राज्यों में भाजपा प्रदेश अध्यक्षों के नाम ऐलान होने के बाद पार्टी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सूत्रों का कहना है कि अगले हफ्ते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. अप्रैल के दूसरे या तीसरे हफ्ते तक भाजपा को नया अध्यक्ष मिल सकता है.
भाजपा अध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का होता है, लेकिन जेपी नड्डा 2019 से ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उन्हें दो बार विस्तार मिल चुका है. आखिरी विस्तार 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों में 'निरंतरता' सुनिश्चित करने के लिए किया गया था. नए अध्यक्ष के लिए औपचारिक रूप से निर्वाचक मंडल मतदान करता है. भाजपा के संविधान के अनुसार कम से कम आधे राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव पूरा हो गया हो, इसके बाद ही निर्वाचक मंडल का गठन हो सकता है.
बीते साल दिसंबर में, भाजपा ने 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से 29 में पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन अभी तक 13 में ही यह पूरी हो पाई है, जिसमें बिहार और राजस्थान भी शामिल हैं.
जेपी नड्डा पिछले जून से केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री के रूप में दोहरी भूमिका निभा रहे हैं, जबकि भाजपा 'एक व्यक्ति एक पद' नियम का पालन करती है.
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.