कवर्धा। आज सोमवार को जिला अस्पताल कवर्धा के ब्लड बैंक में कार्यरत कर्मचारी के साथ मारपीट एवं तोड़फोड़ की घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना कवर्धा में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 127/2025 धारा 296, 115(2), 351(3), 324(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हरिश साहू, पिता सुदर्शन साहू, ग्राम खरबना कला, कवर्धा को हिरासत में लिया गया है तथा अन्य संभावित आरोपियों की पहचान कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
अस्पताल एक सेवा स्थल है, जहां मरीजों का उपचार किया जाता है, न कि उपद्रव फैलाने का स्थान। इस प्रकार की अराजकता फैलाने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस द्वारा कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का दुस्साहस न करे।
???? "ब्लड बैंक में खून देने के लिए आओ, खून खराबा करने नहीं! अब FIR दर्ज – आगे कानून अपना काम करेगा!" कानून हर उपद्रवी को सही इलाज देगा!"
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी कवर्धा कृष्ण कुमार चंद्राकर (DSP) के पर्यवेक्षण में संपन्न की गई।
???? कबीरधाम पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी आपात स्थिति में कानून को हाथ में न लें एवं संयम बनाए रखें। कानून-व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.