-आयुक्त द्वारा पार्षदों का फोन नहीं उठाने का मुद्दा भी सदन में उठा
दुर्ग। नगर निगम की बजट बैठक में शुक्रवार को कई मुद्दे हावी रहे। जिनमें आयुक्त सुमित अग्रवाल द्वारा निर्वाचित पार्षदों का फोन नहीं उठाना, अमृत मिशन योजना का लाभ नहीं मिलने के बावजूद संपत्ति कर में जलकर वसूली,स्पैरो कंपनी द्वारा टैक्स वसूली में अनियमितता के अलावा अन्य मुद्दे शामिल है। कांग्रेस पार्षद भास्कर कुंडले द्वारा आयुक्त सुमित अग्रवाल द्वारा पार्षदों का फोन नहीं उठाने का मुद्दा उठाया गया था, जिस पर सदन में इस मुद्दे को अन्य पार्षदों की सहमति भी मिली। इस मुद्दे के समाधान के लिए सभापति श्याम शर्मा को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। सभापति ने कहा कि पार्षदों का आयुक्त द्वारा फोन नहीं उठाना ठीक नहीं है। उन्होने आयुक्त को निर्देशित किया है कि जब भी 60 वार्डों में से किसी भी पार्षद का फोन आए तो उस पार्षद से वे बातचीत करें। यदि किसी मीटिंग में वे व्यस्त है तो बाद में पार्षद कॉल का जवाब दें। सभापति के इस निर्देश के बाद ही पार्षद शांत हुए। इसके अलावा निर्दलीय पार्षद अजीत वैद्य और प्रकाश गीते ने अमृत मिशन योजना का लाभ नहीं लेने वाले हितग्राहियों से भी जलकर वसूली का मुद्दा उठाया। इस मुद्दे पर सदन में सत्तापक्ष भाजपा और विपक्षी कांग्रेस पार्षदों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई। मामले की जांच कराए जाने का आश्वासन मिलने के बाद विपक्षी कांग्रेसी पार्षद शांत हुए। स्पैरो कंपनी द्वारा टैक्स वसूली में अनियमितता बरतें जाने का मामला भी सदन में छाया रहा। निगम की बैठक में स्पैरो कंपनी के खिलाफ एफआईआर करवाने की सहमति बनी है। इसके अलावा शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए सभापति श्याम शर्मा द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.