होम / दुर्ग-भिलाई / कल्याण कॉलेज के स्टूडेंट्स पहुंचे विधानसभा, सदन की कार्यवाही, बहस और देखी गहमागहमी
दुर्ग-भिलाई
-पत्रकारिता एवं जनसंचार और हिंदी विभाग के विद्यार्थियों ने प्रदेश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पंचायत को देखा
-विधायी कार्य को समझा। विस अध्यक्ष, डिप्टी CM, MLA और अधिकारियों से पूछे कई सवाल
भिलाई। शिक्षाधानी भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण किया। महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और हिंदी विभाग से जुड़े बच्चों ने व्यवस्थापिका के विधायी कार्य को देखा और समझा भी।
राजधानी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े लोकतांत्रिक पंचायत में शून्यकाल से लेकर प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान विद्यार्थी सदन के अंदर ही रहे। सत्तापक्ष और प्रतिपक्ष के बीच हुई जबरदस्त गहमागहमी के साथ मंत्रियों की चौतरफा घेरेबंदी को भी बच्चों ने देखा, जो विद्यार्थियों के लिए एकदम नया अनुभव रहा।
इसके बाद विधानसभा के अधिकारियों ने कल्याण महाविद्यालय के विद्यार्थियों को पूरे विधानसभा परिसर का भ्रमण कराया। लाइब्रेरी से लेकर सदन, आसंदी, कॉन्फ्रेंस हॉल की महत्ता बताई गई। नवा रायपुर में निर्माणाधीन नए विधानसभा परिसर के मॉडल से बच्चों को अवगत कराया गया। वहां मौजूद अत्याधुनिक सुविधाओं की बच्चों को जानकारी दी गई। बच्चों द्वारा पूछे जा रहे सवालों का अधिकारी लगातार जवाब देते हैं। विधानसभा देखकर विद्यार्थी काफी उत्साहित रहे। साथ ही बच्चों ने अगले सत्र में पुनः विधानसभा की कार्यवाही देखने की इच्छा जताई। विद्यार्थियों ने कहा कि यहां हम घूमने के मकसद से आए थे लेकिन निकलने के बाद समझ आया कि घूमने से कही ज्यादा हमें सिखने, जानने और विधायी व्यवस्था को आसानी से समझने का सुअवसर मिला।
-डिप्टी CM, विस अध्यक्ष और MLA से मिले...
इसके बाद कल्याण कॉलेज के विद्यार्थी से विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह बच्चों से मिलने आए। फोटो खिंचवाई और कहा कि कल्याण कॉलेज का काफी नाम है। दुर्ग-भिलाई के बच्चों का विभिन्न क्षेत्र में दबदबा है। मुलाकात के दौरान उप मुख्यमंत्री और दुर्ग के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने कल्याण कॉलेज के बच्चों से संवाद किया। उन्होंने एक-एक बच्चें से पूछा कि नेता कौन बनना चाहता है। वैशालीनगर के विधायक रिकेश सेन ने मौजूद अधिकारियों को बताया कि मैं भी कल्याण कॉलेज का स्टूडेंट हूं। उन्होंने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के बच्चों से विषय संबंधी चर्ची की। साथ ही मीडिया जगत में राष्ट्रीय फलक पर हो रहे बदलावों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। इसके बाद बच्चे न्यूज 18 के सीनियर रिपोर्टर आकाश शुक्ला, एनडीटीवी के सीनियर रिपोर्टर निलेश त्रिपाठी, आइ.एन.डी की छत्तीसगढ़ स्टेट एडिटर निधि प्रसाद, सुदर्शन न्यूज के छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ योगेश मिश्रा, वरिष्ठ टीवी जर्नलिस्ट अंकिता शर्मा, सीजी बॉक्स के एडिटर और वरिष्ठ पत्रकार देवेश तिवारी सहित सुरक्षाधिकारी वरिष्ठ पत्रकारों और भिलाई से ताल्लुक रखने वाले कई अफसरों और जनप्रतिनिधियों से बच्चों ने संवाद किया।
-कॉलेज प्रबंधन का रहा मार्गदर्शन..
कॉलेज के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा, हिंदी विभाग और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ.सुधीर शर्मा के मार्गदर्शन में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक प्राध्यापक अंशुल तिवारी के नेतृत्व में विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
पहली बार छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पंचायत को देखकर बच्चें काफी उत्साहित रहे। रायपुर से भिलाई लौटते तक बच्चें कौतूहल से भरे प्रश्न पूछते रहे। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और हिंदी विभाग के विद्यार्थियों ने बेहद करीब से छत्तीसगढ़ विधानसभा को देखने, जानने, समझने और भ्रमण करने का मौका मिला। करीब से जानने मिला। विद्यार्थी करीब 35 मिनट सदन की कार्यवाही को देखा। इस दौरान सहायक प्राध्यापक अंशुल तिवारी, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा हिंदी विभाग के विद्यार्थियों में ऋषि सोनी, शिवराज ताम्रकार, नेहा सिक्का, सोनिया महतो, श्वेता साहू, तनु, वाय.संध्या, स्वाति यादव, निकिता गजभिए, निधि वर्मा, बमलेश साहू, सतनी आदि मौजूद रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.