रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 स्थित निवास सहित कुल 14 ठिकानों पर दबिश दी। ईडी की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है, और यह कार्रवाई आर्थिक अपराधों के संदर्भ में की जा रही है।
ईडी की छापेमारी पर राज्य के डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, पूरा देश जानता है कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में कई बड़े घोटाले हुए। जांच चल रही है और भूपेश बघेल के करीबी लोगों की घोटाले में प्रत्यक्ष भूमिका सामने आई है। ये लोग गिरफ्तार भी हो चुके हैं, और उनके खिलाफ मामला भी चल रहा है। यह श्वष्ठ की जांच का हिस्सा है। अरुण साव ने आगे कहा, अगर भूपेश बघेल ने कुछ गलत नहीं किया है, तो उन्हें डरने या घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। वहीं, भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, सात वर्षों से चल रहे झूठे मामलों को अदालत ने बर्खास्त कर दिया है, और अब श्वष्ठ की छापेमारी के बाद उन्हें कोई डर नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने की कोशिश कर रहा है, तो यह उनकी गलतफहमी है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.