बालाघाट। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में शनिवार को महिलाओं के सम्मान एवं प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. पीआर चंदेलकर ने बताया कि हर समाज के विकास का पैमाना महिलाओं का विकास है और महिलाओं के विकास का पैमाना उनकी शिक्षा है। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के जेंडर फॉर्म एवं जेंडर सेंसटाइजेशन सेल के द्वारा किया गया। जिसमें समाज में ख्याति प्राप्त महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सुश्री वैशाली सिया, सीसी बालाघाट डॉक्टर प्रतिमा खोबरागड़े एवं प्रत्यय जेठवारा उपस्थिति रही। इस अवसर पर सुश्री वैशाली ने छात्राओं को संबोधित करते हुए लिंग संवेदीकरण के बारे में कहा की महिलाओं को अपने निर्णय लेने में आत्मनिर्भर होना चाहिए डॉक्टर प्रतिमा खोबरागड़े के द्वारा छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी सचेत किया गया। महिला दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं (फैंसी ड्रेस पोस्टर एवं भाषण) का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.