रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने सवाल उठाया कि काबिल आईएएस अधिकारियों के होते हुए भी सुशासन लाने के लिए एनजीओ की मदद क्यों ली जा रही है। महंत ने कहा कि राज्य में 7 आईएएस अधिकारी एमबीए, 34 अधिकारी एमटेक और बीटेक और 3 अधिकारी अमेरिका से शिक्षित हैं, फिर भी एनजीओ की आवश्यकता क्यों? महंत ने सरकार से पूछा, पिछले एक साल में आपने किस बड़े संस्थान को विकसित किया है? इस सवाल पर सदन में हंगामा मच गया, और विपक्ष ने सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता पर भी सवाल उठाए। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का 'विसियस सर्कल चलता था। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान सरकार 'ग्यान (ग्रोथ, यूथ, एग्रीकल्चर, न्यूट्रिशियन) और 'गति (ग्रोथ, एकाउंटेबिलिटी, ट्रांसपेरेंसी, एनोवेशन) के जरिए सुशासन और आर्थिक प्रगति पर काम कर रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.