-धमतरी शहर के प्रथम नागरिक बने, नगर विकास को बताया पहली प्राथमिकता
-नगर निगम के 40 पार्षदों ने भी ली अलग-अलग शपथ
-स्थानीय इंडोर स्टेडियम पर हुआ शपथ ग्रहण समारोह
-प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी सहित विधायक अजय चन्द्राकर विशेष रूप से हुए शामिल
धमतरी। धमतरी नगर निगम महापौर के रूप में रामू रोहरा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ लेने के साथ ही श्री रोहरा धमतरी नगर के प्रथम नागरिक बन गए हैं। इस अवसर पर राज्य के राजस्व मंत्री एवं धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद लोकसभा क्षेत्र महासमुंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने की। स्थानीय इंडोर स्टेडियम में सुबह 11 बजे से आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, पूर्व मंत्री एवं कुरूद विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय चन्द्राकर भी शामिल हुए। शपथ ग्रहण के बाद महापौर रामू रोहरा, नवनिर्वाचित पार्षदों संग सीधे नगर निगम दफ्तर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर कार्यभार ग्रहण किया।
समारोह में इंडोर स्टेडियम पर महापौर श्री रोहरा के साथ ही 40 पार्षदों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। समारोह की शुरूआत निर्धारित समय पर हुई तथा सबसे पहले अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। इसके बाद कलेक्टर एवं प्रशासक सुश्री नम्रता गांधी ने महापौर की शपथ दिलाई। इसके पश्चात् वार्ड क्रमांक 01 से लेकर 40 तक पार्षदों ने 8-8 की संख्या में शपथ ली। नगरनिगम आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल ने समारोह में शामिल लोगों का आभार व्यक्त किया।
-महापौर ने नगर विकास को बताया पहली प्राथमिकता..
शपथ लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए महापौर रामू रोहरा ने धमतरी नगर के विकास को अपनी पहली प्राथमिकता बताया। उन्होंने शहर में ट्रेफिक व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ ही शिक्षा और ज्ञान को बढ़ावा देने प्रयास की बात कही। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने धमतरी में नालंदा परिसर स्थापित करने की घोषणा की है। यह परिसर विद्यार्थियों के लिए एक अत्याधुनिक ज्ञान केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां बिना बाधा के वे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। इसमें उच्चस्तरीय पुस्तकालय, डिजिटल संसाधन, आधुनिक अध्ययन सुविधाएं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष केन्द्र होंगें। इसके साथ ही जनता के मांग के अनुरूप सड़क चौड़ीकरण, गोकुलनगर, स्मार्ट सिटी सहित अन्य जरूरी कार्यों को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के लिए बजट में प्रस्ताव करेंगे और गोकुलनगर के विकास के लिए प्रयास शुरू हो गया है।
-स्थानीय इंडोर स्टेडियम बना साक्षी, बड़ी संख्या में शहरवासी रहे मौजूद
नगरनिगम के महापौर के शपथ ग्रहण समारोह का साक्षी शहर का इंडोर स्टेडियम रहा। समारोह के दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं मौजूद रहे। इस अवसर पर विभिन्न समाजों के प्रमुखों की भी उपस्थिति रही। समारोह में पूर्व विधायक धमतरी कृपारम साहू, पूर्व विधायक सिहावा श्रवण मरकाम, पूर्व महापौर श्रीमती अर्चना चौबे, एन पी गुप्ता आदि भी शामिल हुए और नवनियुक्त महापौर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.