होम / दुर्ग-भिलाई / रसमड़ा गनियारी के सरपंचो ने सांसद बघेल से लिया आर्शीवाद
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। समीपस्थ औद्योगिक ग्राम रसमड़ा के नवनिर्वाचित सरपंच मोतिम बालकिशन निषाद व पंचगण एवं गनियारी के नवनिर्वाचित सरपंच संतोषी कुलेश्वर साहू ने पूर्व सरपंच रामखिलावन यादव एवं शाला विकास व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामअधीन पारकर के नेतृत्व में सांसद विजय बघेल से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात कर आर्शीवाद एवं सहयोग माँगा। सांसद विजय बघेल ने सभी नवनिर्वाचितो को बधाई एवं शुभकामनांए दी एवं मिल-जुलकर ग्राम विकास करने की सलाह दी व यथासंम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया।
रसमड़ा के पंचो में सीताराम निर्मलकर, रामाधार निषाद बालकिशन निषाद, संजु पारकर, नरेश साहू, बसंत निर्मलकर, टोमन लाल साहू, रंजना यादव, विशाखा साहू, सरस्वती निर्मलकर, सतरुपा निषाद, ललिता निषाद, कुमुन्नी पारकर, फुलकुवर ठाकुर, शकुन ठाकुर, केजा यादव, प्रीतिशिखा, कौशिल्या साहू आदि पंचो के अलावा अन्य प्रमूखो में भाजपा बुथ अध्यक्ष सोहन निर्मलकर, पूर्व संरपच कामिनी शिखा, भाजपा नेता रुपेश यादव, भगवानी साहू, देवेन्द्र वैष्णव, नवीन देवदास, डालु साहू, डिलेश्वर सिन्हा, हीरु पारकर, बंटी ठाकुर सहित पंचगण सर्मथक युवा महिला कार्यकर्ता शामिल थें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.