होम / बड़ी ख़बरें / तकियापारा वार्ड में कांग्रेस का टूटा भ्रम, भाजपा को मिली बड़ी जीत
बड़ी ख़बरें
-खालिक रिजवी के पार्षद निर्वाचित होने पर लोगों में जबरदस्त उत्साह
दुर्ग । दुर्ग नगर निगम चुनाव में तकियापारा वार्ड क्रमांक-8 से भाजपा की जीत को बड़ी जीत मानी जा रही है। यहां से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी खालिक रिजवी (शेरू) ने धमाकेदार जीत हासिल की है। उन्होने कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी और निगम के पिछले परिषद में लोक कर्म विभाग प्रभारी रहे अब्दुल गनी को 836 वोटों के बड़़े अंतर से पराजित किया है। चुनाव में खालिक रिजवी (शेरू) को 1397 मत मिले, जबकि अब्दुल गनी को 561 मतों से ही संतोष करना पड़ा। तकियापारा वार्ड में खालिक रिजवी (शेरू) की जीत इसलिए भी अहम हो जाती है कि वे खुद तो बड़े अंतर से पार्षद निर्वाचित हुए है, वहीं भाजपा महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार को भी बड़ी लीड दिलाने में कामयाब रहे। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र तकियापारा वार्ड कांग्रेस के गढ़ के रुप में जाना जाता रहा है। इस वार्ड में पहली बार ऐसा हुआ जब भाजपा महापौर प्रत्याशी को लीड मिली है। वार्ड के आए नतीजे से कांग्रेस का भ्रम टुट गया है, साथ ही नवनिर्वाचित पार्षद खालिक रिजवी (शेरु) द्वारा वार्ड में भाजपा के मूलमंत्र सबका साथ-सबका विकास की नई इबादत लिखी गई है। जिसके पीछे खालिक रिजवी की चुनावी रणनीति को अहम माना जा रहा है।
नवनिर्वाचित पार्षद खालिक रिजवी (शेरू) ने अपने जीत पर कहा कि यह वार्ड के लोगों की जीत है। उनके विश्वास व भरोसा पर खरा उतरने हमेशा संघर्षशील रहूंगा। वार्ड के लोगों की समस्या का समाधान कर उन्हें बुनियादी सुविधाएं एवं केन्द्र व राज्य सरकार की महती योजनाओं का लाभ दिलवाना प्राथमिकता होगी। खालिक रिजवी की जीत से वार्ड के लोगों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। फलस्वरुप उन्हें बधाईयों का तांता लगा हुआ है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.