होम / बड़ी ख़बरें / एक दंतेल हाथी ने जंगल गये कमार व्यक्ति पर किया हमला
बड़ी ख़बरें
-अपनी सूंड से उठाकर पटका
-घायल व्यक्ति ने बचाई अपनी जान
नगरी। अरसीकंहार वन परिक्षेत्र कक्षा क्रमांक 126 में बुधराम कमार पिता पूसाऊ राम कमार उम्र 39 वर्ष निवासी गीतकारमुड़ा अपने साथियों के साथ जंगल में जलाऊ लकड़ी लाने के लिए गया था। कि अचानक हाथी आ गया और हमला कर दिया। हाथी ने अपने सूंड से बुधराम कमार को उठा कर जमीन पर पटक दिया। हाथी ने बुधराम को जब उठाया तब उसकी दांत जांघ में घुस गया । जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। वही साथ में जंगल गए हरिलाल कमार, चवर सिंह कमार, सुनाराम कमार ,लखन लाल कमार सभी साथी के साथ मिलकर जंगल गये थे।
तभी दोपहर 3 बजे अचानक एक दंतेल हाथी ने हमला किया। और उनकी एक पैर पर दांत घुस गया। और वह घायल हो गया। उसके बाद वह अपनी जान बचाने के लिए कुछ दूर भाग कर अपनी जान बचाया। फिर उसे मोटरसाइकिल से घर लाया गया वहां से कार में नगरी के सिविल अस्पताल लाया गया जहां पर उनका इलाज किया गया ।जांघ में टांके लगाकर स्थिति को देखते हुए धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में कई दिनों से एक दंतेंल हाथी विचारण कर रहा है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.