होम / दुर्ग-भिलाई / नगरीय निकाय निर्वाचन:ईव्हीएम मशीन से किया जाएगा महापौर एवं पार्षदों का निर्वाचन, महापौर पद के लिए सफेद लेबल, पार्षद पद के लिए गुलाबी लेबल
दुर्ग-भिलाई
-मीडिया प्रतिनिधियों ने मतदान का किया अभ्यास
-मतदान प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक
-मीडिया प्रतिनिधियों को दी गई ईव्हीएम मशीन की विस्तृत जानकारी
दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज बीआईटी कॉलेज के डी-ब्लॉक के कक्ष क्रमांक 101 में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मतदान मशीन के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान आज मास्टर्स ट्रेनर्स हरेन्द्र सिंग भुवाल द्वारा ईव्हीएम मशीन की पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। नगरीय निकाय निर्वाचन के मतदान तथा मतगणना के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। इस दौरान सभी मीडिया प्रतिनिधियों ने मतदान का अभ्यास किया और अपनी शंकाओं का समाधान किया। मतदान प्रातः 8 बजे शाम 5 बजे तक विभिन्न मतदान बूथों में सम्पन्न होगा।
मास्टर्स ट्रेनर्स ने बताया कि पहले महापौर पद के लिए सफेद लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने खुले बटन को दबाने के पश्चात बीप की छोटी आवाज आएगी। फिर पार्षद पद के लिए गुलाबी लेबल में अपनी पंसद के अभ्यर्थी के सामने के खुले बटन को दबाने पर मतदान करने पर बीप की लंबी आवाज आएगी। एक मतदान यूनिट में अधिकतम सोलह बटन की व्यवस्था होती है, जिसका अंतिम बटन END बटन होता है। एक नियंत्रण यूनिट के साथ चार मतदान यूनिट जोड़े जा सकते हैं।
मतदान मशीन की डिजाइन इस प्रकार से तैयार की गई है कि मतदाता बहुपद अर्थात् महापौर तथा पार्षद पद के लिए अपनी इच्छानुसार अपने पसंद के अभ्यर्थी को उसके नाम, फोटो एवं प्रतीक के सामने एक नीला बटन है इस नीले बटन को दबाकर मतदाता इच्छित अभ्यर्थी के लिए बटन दबाकर अलग-अलग मतदान कर सकता है। मतदान मशीन ई.सी.आई.एल. द्वारा निर्मित एक बैटरी द्वारा संचालित होती है तथा इसका उपयोग कहीं भी तथा किसी भी परिस्थिति में किया जा सकता है। इसका संचालन सुगम है तथा यह त्रुटिरहित है। प्रत्येक अभ्यर्थी के नाम के समक्ष मतदान यूनिट के बटन को दबाकर मतदाता अपनी पसंद के अभ्यर्थी के पक्ष में मतदान कर सकता है। मतदाता द्वारा किये गए मतदान की रिकार्डिंग नियत्रंण यूनिट में होती है। मतदान यूनिट को मतदान कक्ष में स्थापित किया जाता है तथा नियंत्रण यूनिट मतदान अधिकारी क्रमांक 3 के मेज पर रहेगा, जिसकी निगरानी पीठासीन अधिकारी करेगा। नियत्रंण यूनिट के सबसे ऊपरी भाग पर विभिन्न जानकारियां और मशीन में रिकार्ड किये गये आंकड़े प्रदर्शित करने की व्यवस्था है जैसे निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या, डाले गये कुल मतों की संख्या, प्रत्यके अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त मत इत्यादि। कार्यशाला के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर एडीएम अरविंद एक्का सहित जिले के समस्त रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.