बिलासपुर-रायपुर । थाना सिविल लाइन क्षेत्र में ठगी का मामला सामने आया है, जहां दो अज्ञात बाइक सवारों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर युवक से सोने की आठ अंगूठियां लेकर नकली गहने थमा दिए। मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी भुनेश्वर सूर्यवंशी, जो शिक्षक कॉलोनी मंगला में रहते हैं और अमेरी चौक स्थित कार वर्कशॉप में मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं, हर दिन अपने घर खाना खाने आते-जाते हैं। 30 जनवरी को दोपहर करीब 2:45 बजे, जब वह अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी 36 माल के आगे पेट्रोल पंप के पास दो अज्ञात बाइक सवारों ने उन्हें रोका। दोनों ठगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और कहा कि आगे मर्डर हुआ है, इसलिए वे अपनी सोने की अंगूठियां जेब में रख लें। इसके बाद एक आरोपी ने कहा कि अंगूठियां बड़े साहब को गिनने और रजिस्टर में एंट्री के लिए देनी होंगी। भरोसा कर प्रार्थी ने अपनी आठ सोने की अंगूठियां (वजन 20 ग्राम, कीमत 74,300 रुपए) उन्हें सौंप दी। फिर आरोपियों ने अंगूठियां कागज में लपेटकर लौटाई और कहा कि वे उनके घर तक छोडऩे आएंगे। लेकिन जब प्रार्थी ने रास्ते में पीछे मुड़कर देखा तो ठग वहां नहीं थे। संदेह होने पर उन्होंने कागज खोला तो उसमें असली अंगूठियों की जगह नकली आर्टिफिशियल गहने मिले।घटना के बाद उन्होंने थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 318(4)-क्चहृस् के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.