बिलासपुर-रायपुर । प्रयाग राज में महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से पाँच कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की सुविधा प्रदान की जा रही है । दुर्ग-कटनी-दुर्ग के मध्य कुल 4 फेरों के लिए दो स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दी जा रही है ।
गाड़ी संख्या 08761/08762 दुर्ग-कटनी-दुर्ग कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन दिनाँक 31 जनवरी, 05 एवं 28 फरवरी 2025 को चलेगी ।
गाड़ी संख्या 08793/08794 दुर्ग-कटनी-दुर्ग कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी 2025 को चलेगी । इस ट्रेन में 01 एसी-2, 01 एसी-3, 14 स्लीपर, 04 जनरल एवं 02 एसएलआर/आरडी सहित 22 कोच के साथ रहेगी।
इन ट्रेनों की विस्तृत समय-सारणी के अनुसार..
पहले से चल रही तीन स्पेशल टे्ने :-
इन ट्रेनों के अतिरिक्त दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से तीन कुंभ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा पूर्व में की गई है, जो कि इस प्रकार है :-
1. 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल, दुर्ग से दिनांक 08 फरवरी, 2025 (शनिवार) को एवं वाराणसी से दिनांक 10 फरवरी, 2025 (सोमवार) को रवाना होगी ।
2. 08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, बिलासपुर से दिनांक 22 फरवरी, 2025 (शनिवार) को एवं वाराणसी से दिनांक 24 फरवरी, 2025 (सोमवार) को रवाना होगी।
3. गाड़ी संख्या 08795 दुर्ग-टुंडला कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन दिनाँक 15 फरवरी 2025 को दुर्ग से टूंडला के लिए चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 08796 टुंडला-दुर्ग कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन दिनाँक 17 फरवरी 2025 को टूंडला से दुर्ग के लिए चलेगी । इन ट्रेनों के अलावा भी अन्य रेलवे से परिचालित होने वाली और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली 30 ट्रेनों में भी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा मिलेगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.