होम / दुर्ग-भिलाई / समाज सेवी दिलीप ठाकुर को मुख्यमंत्री के हाथों शहीद वीर नारायण सिंह गोंडवाना गौरव सम्मान..
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। विगत 25- 30 वर्षों से समाज के जरूरतमंद और पीड़ितों की सेवा एवं रचनात्मक कार्यों में उल्लेखनीय भूमिका के लिए छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के वन सहकारिता, जल संसाधन पीएचई मंत्री केदार कश्यप, केन्द्रीय गोंडवाना समाज धमधा गढ़ महासचिव नीलकंठ गढ़े और गोंडवाना समाज के सलाहकार सीताराम ठाकुर उपस्थित थे। उक्त सम्मान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंत्रालय कार्यालय में केदार कश्यप वन जल संसाधन पीएच ई छत्तीसगढ़ शासन के उल्लेखनीय मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।
विदित हो कि जीवन दीप समिति दुर्ग के आजीवन सदस्य श्री ठाकुर इसके पूर्व जिला चिकित्सालय दुर्ग में जीवन दीप समिति के सक्रिय जुझारू संवेदनशील और समर्पित सदस्य के लिए दो बार सम्मानित हुए। भिलाई इस्पात संयत्र के द्वारा नेहरू समूह पुरस्कार जिला प्रशासन द्वारा सेवा एवं रचनात्मक कार्य के लिए दो बार सम्मान कलेक्टर के माध्यम से प्राप्त हुआ। मदर टेरेसा सम्मान, केंद्रीय जेल द्वारा तीन बार सम्मान। समाज कल्याण विभाग द्वारा तीन बार सम्मान हुआ। शासकीय कन्या पाटणकर महाविद्यालय द्वारा मूल्यवान सहयोग के लिए सम्मान। विज्ञान विकास केंद्र द्वारा सम्मान । लायंस क्लब द्वारा सम्मान सहित अनेकों संस्था ने दिलीप ठाकुर को सम्मानित कर चुके हैं ।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.