होम / दुर्ग-भिलाई / मुख्यमंत्री ने किया विकास कार्यो का वर्चुअल लोकार्पण, शहर में 9.72 लाख से विकास कार्य का भमिपूजन शामिल हुए विधायक गजेंद्र यादव
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य एवं उपमुख्यमंत्री, मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव की अध्यक्षता में आज राज्य स्तर पर दोपहर 12 बजे नगरीय विकास के सोपान कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसमें अनुकंपा नियुक्ति के पात्र हितग्राहियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए साथ ही वर्चुअल भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मंत्रीगण व विधायक मौजूद रहें। शहर दुर्ग के वर्चुअल कार्यक्रम डाटा सेंटर में विधायक गजेंद्र यादव शामिल हुए। वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री व नगरीय निकाय मंत्री द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 6 नगरीय निकायों में 270 करोड़ की जल प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास,155.38 करोड़ के 813 कार्यों का भूमि पूजन,15.85 करोड़ के 70 कार्यों का लोकार्पण, स्वच्छता दीदीयों का सम्मान किया गया।
विधायक गजेंद्र यादव ने अधिकारियों के साथ शामिल होकर डाटा सेंटर में भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। बता दे कि दुर्ग शहर के विकास कार्यो के लिए 9 करोड़ 72 लाख विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। जिसमे डीएमएफ के 2 कार्य, अधोसंरचना के 51 कार्य एवं विधायक निधि के 2 निर्माण कार्य शामिल है। कार्यक्रम के अवसर पर कमिश्नर सुमित अग्रवाल,उपायुक्त मोहेंद्र साहू, कार्यपालन अभियंता मोहन पुरी गोस्वामी,दिनेश नेताम, आरके जैन,सहायक अभियंता वीपी मिश्रा,भवन अधिकारी गिरीश दिवान,संजय ठाकुर,राजेन्द्र ढबाले,स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, विनोद मांझी,करण यादव,प्रेरणा दुबे,पंकज साहू,थानसिंह यादव, काशीराम कोसरे सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.