रायपुर । छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी की कमान एक बार फिर से किरणदेव के हाथों में सौंप दी गयी है। राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने इसका ऐलान किया है। इससे पहले गुरुवार रात पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया को पूरा किया गया इसके लिए चुनाव अधिकारी बनाए गए खूबचंद पारख ने बताया कि 3 सेट में नामांकन आए हैं। तीनों में किरणदेव का नाम है। अब दिल्ली से सहमति लेने के बाद विनोद तावड़े नाम की घोषणा की।
किसी व्यक्ति को अध्यक्ष बनने के लिए 3 बार का सक्रिय सदस्य होना जरूरी है। 30 प्रस्तावक थे, जो नामांकन जमा हुआ है, वह केवल किरणदेव के नाम पर जमा हुआ है। 17 नामों का ऐलान राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने घोषणा की। ये सभी 17 सदस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय परिषद में विष्णुदेव साय, अरुण साव, विजय शर्मा, तोखन साहू, सरोज पांडे, लता उसेंडी, बृजमोहन अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, संतोष पांडे, विजय बघेल, पुन्नूलाल मोहले, दयाल दास बघेल, केदार कश्यप, रूपकुमार चौधरी, खूबसंद पारख, ननकी राम कंवर, देवेंद्र प्रताप सिंह को शामिल किया गया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.