दुर्ग। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं , प्रमुख पार्टियों रणनीति को लेकर लगातार बैठके कर रही है, इसी दिशा में कांग्रेस पार्टी ने भी आज राजीव भवन दुर्ग में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो की बैठक ली . जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं में हुंकार भर और आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रणनीति एवं चुनावी मंथन की. इस मीटिंग में दुर्ग के पूर्व विधायक अरुण वोरा, जिला अध्यक्ष गया पटेल, महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व महापौर आर एन वर्मा, सभापति राजेश यादव सहित समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, विंग के अध्यक्ष उपस्थित थे.
मीटिंग शुरुआत होने के बाद कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेताओं को कुछ सुझाव दिए. कुछ कार्यकर्ताओं का कहना था कि पार्टी को इस बार अंतर गुटबाजी से बचना होगा, जिसे भी प्रत्याशी बनाया जाए उसका कांग्रेस पार्टी के लोगों को पूर्ण समर्थन देना होगा जिससे हम चुनाव जीत सके. कुछ कार्यकर्ताओं का कहना था कि टिकट वितरण में आम कार्यकर्ताओं की भी राय मशवरा ली जाए. लगभग सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुझाव दिए एवं उनके सुझाव को नोट किया गया, उसे पर अमल करने की बात कही गई ।
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज भी दुर्ग शहर में बहुत मजबूत है. भले ही पिछले दो चुनाव में हमारा परिणाम संतोषजनक न रहा हो फिर भी दुर्ग की जनता अभी भी कांग्रेस पार्टी को नगर निगम के चुनाव में जीतना चाहती है. कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से नगरी निकाय चुनाव को लड़ेगी और जीतेगी. वोरा ने आगे कहा कि कार्यकर्ता ही हमारे असली ताकत है यह चुनाव बड़ा ही महत्वपूर्ण है और मुझे पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी इसमें अच्छा प्रदर्शन करेगी, हमारे ज्यादा से ज्यादा पार्षद चुन के आएंगे एवं उन्हें पूरा विश्वास है कि हमारी पार्टी का ही महापौर दुर्ग निगम में चुनाव जीतकर आएगा.
टिकट वितरण पर वोरा ने कहा कि टिकट वितरण करते समय हाई कमान यह बात को पूरी तरीके से ध्यान में रखेगा कि किसी भी तरह की नाराजगी ना रहे , सभी वर्गों का सभी कार्यकर्ताओं का ध्यान रखा जाएगा एवं जीतने वाले कैंडिडेट को ही टिकट दिया जाएगा और जिन भी प्रत्याशियों को टिकट मिलता है तो पूरी कांग्रेस पार्टी उसे जीतने का प्रयास करेगी ।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.