बलौदाबाजार । क्षेत्र में लगातार सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 15 दिसंबर को ग्राम मुण्डा के मुख्य सड़क मार्ग पर हुए एक हादसे में 22 वर्षीय युवक खिलेश वर्मा की दर्दनाक मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया।
हादसे का विवरण
ग्राम मुण्डा के वार्ड क्रमांक 5 निवासी खिलेश वर्मा, पिता तेजा वर्मा, सड़क किनारे पान ठेले के पास खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे हाईवा (वाहन क्रमांक सी.जी. 22 ए.ई 9919) ने ओवरटेक करते समय उसे कुचल दिया। हादसे में युवक का आधा शरीर कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक वाहन को लाहोद में खड़ाकर फरार हो गया।
चक्काजाम और पुलिस की कार्रवाई..
घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर लकडिय़ां रखकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।
मुआवजा मिलने पर शांत हुए लोग..
तहसील प्रशासन ने मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी। साथ ही, दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और वाहन को जब्त करने का आश्वासन दिया। इसके बाद 3 घंटे तक चले चक्काजाम को समाप्त किया गया।
थाना प्रभारी का बयान..
लवन थाना प्रभारी केशर पराग बंजारे ने बताया, घटना में युवक की दर्दनाक मौत हुई है। परिजनों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
इसी क्षेत्र में 14 दिसंबर की रात एक और सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।
सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर प्रशासन के प्रयास सवालों के घेरे में हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.