-कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने किया मॉडल प्रदर्शनी
भिलाई। सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा सात दिवसीय मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छह से 12 दिसम्बर तक मॉडल प्रदर्शनी में छात्र और छात्राओं ने अनेक मॉडल्स प्रस्तुत किए गए। सभी मॉडल को स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित किया गया।
इन मॉडल में प्रमुख रूप से समुद्री दुनिया के कोरल रीफ, पर्यावरणीय जैव भू-रासायनिक चक्र, मानव जैव विकास, मानव मस्तिष्क, मानव गुणसूत्र, जीवन की उत्पत्ति से संबंधित विभिन्न प्रकार के स्वचलित मॉडल बनाए गए। इसमें विद्यार्थियों ने खूब वाहवाही बटोरी।
इस दौरान अनेक महाविद्यालयों के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, विषय के विशेषज्ञ व अन्य उपस्थित रहे। इसमें राजनांदगांव के शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के डॉ.माजिद ख़ान, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई की सोनिया बजाज, शासकीय उतई महाविद्यालय दुर्ग की मधुलिका रॉय, दुर्ग स्थित विज्ञान महाविद्यालय की डॉ.दिव्या मिंज और अन्य मौजूद रहे।
कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा तथा अन्य अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई प्रदर्शनियों की सराहना की गई। इस दौरान कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ.शिप्रा सिन्हा, सहायक प्राध्यापक नुसरत ख़ान, अखिला सतीश, गजेंद्र यादव, वासु दुबे के द्वारा विद्यार्थियों की प्रतिभा और कौशल को निखारा गया।
पद्मश्री मंडावी ने किया अवलोकन...
इस सात दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा के हाथों किया गया। प्रदर्शनी के दूसरे दिन पद्मश्री से सम्मानित अजय कुमार मंडावी द्वारा निरीक्षण कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा निर्मित की गई प्रदर्शनी को देखकर प्रशंसा की गई। साथ ही उन्होंने अन्य विद्यार्थियों से प्राणी शास्त्र विभाग के छात्र और छात्राओं से प्रेरित होकर निरंतर ऐसे सृजनात्मक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.