-ड्रेसिंग के दौरान पत्थर गिरने से दो श्रमिको की मौत
मनेन्द्रगढ़ / अनूपपूर (खगेन्द्र यादव)। अनूपपुर जिले के एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के राजनगर उपक्षेत्र के झिरिया भूमिगत खदान में कोयले में ब्लास्टिंग करने के बाद ड्रेसिंग के दौरान पत्थर गिरने से दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए, इन्हें प्रबंधन के द्वारा केंद्रीय चिकित्सालय मनेन्द्रगढ़ ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों के द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया।
खान दुर्घटना में श्रमिक लखन लाल स्वर्गीय चरकू एवं वॉलटर तिर्की पिता लजरस तिर्की की मृत्यु हो गई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनलाल एवं वॉल्टर नामक सपोर्ट पर्सन झिरिया खदान के अंदर कोयले में ब्लास्टिंग के उपरांत ड्रेसिंग कर रहे थे,तभी ड्रेसिंग के दौरान एक श्रमिक के ऊपर छोटा कोयले का टुकड़ा गिरा उस श्रमिक को सहयोग करने के लिए दूसरा श्रमिक उसके नजदीक पहुंचा तभी अचानक एक बड़ा कोयले का टुकड़ा श्रमिकों के ऊपर गिरा, सूत्रों से खबर यह भी आ रही है कि ब्लास्टिंग के करीब एक डेढ़ घंटे बाद श्रमिक कोयला की ब्लास्टिंग की ड्रेसिंग कर रहे थे उसी दरमियान यह घटना हुई।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.