होम / खास खबरें / जमीन मामले के निपटारे के लिए पीड़ित से रिश्वत में तहसीलदार ने मांगे थे 15 हजार रुपये 1 बोतल दारू और मुर्गा, कलेक्टर से की मामले की शिकायत, पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने इस मामले में लिया संज्ञान..
खास खबरें
एमसीबी / मनेन्द्रगढ़ (खगेन्द्र यादव)- जिला एमसीबी जिले के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र केल्हारी का एक ऐसा मामला आया है जहां पर रंजीत सिंह नामक एक व्यक्ति ने केल्हारी तहसील के तहसीलदार के ऊपर जमीन मामले के निपटारे के संदर्भ में एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि तहसीलदार को हमने 15 हजार रुपया एक बोतल दारु और एक मुर्गा देने के बाद भी मेरी जमीन का निपटारा नहीं किया और मुझे जबरदस्ती का नोटिस पकड़ा दिए हैं। इसकी शिकायत ग्रामीण रंजीत सिंह ने एमसीबी जिला कलेक्टर कार्यालय में भी किया है।
15 हजार, एक बोतल दारु और मुर्गा में निपटारा,...आपको बता दे की ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर राजस्व सेवा ग्रामीणों को आसानी से मिल सके जिसे लेकर जिला प्रशासन विभाग से संबंधित कई अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपा है जिसमें तहसीलदार का भी स्थान एक विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहता है। लेकिन इससे अलग तहसील कार्यालय केल्हारी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसमें एक ग्रामीण अपने जमीन के मामले के निपटारा के लिए तहसीलदार के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तहसीलदार को हमने 15 हजार रुपए एक बोतल दारु और एक मुर्गा देने के बाद भी मेरे जमीन का निपटारा नहीं हुआ। वहीं मुझे नोटिस देकर कार्यालय बुलाया जाने लगा, जिससे परेशान होकर ग्रामीण रंजीत सिंह ने पूरे मामले का आवेदन बनाकर एमसीबी जिला कलेक्टर को दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि जिला प्रशासन इस गंभीर आरोप पर किस प्रकार से कार्यवाही करता है। इस मामले में पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने जांच और तहसीलदार पर कार्यवाही की मांग की है। इसके साथ ही पूर्व विधायक ने पीड़ित के शिकायत पत्र को सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट करते हुए बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि काल्पनिक सीएम दीदी रेणुका सिंह के विधानसभा क्षेत्र के केल्हारी में विष्णु का कुशासन देखने को मिला है जहां तहसीलदार से लेकर बाबू तक दारू मुर्गा और जुर्माना के नाम पर पैसे ले रहे हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.